आचंलिक क्राइम जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

रायसेन में जंगल की रखवाली करने गए नाकेदार को मारी गोली

रायसेन। प्रदेश में लगातार वन अमले पर हमले (attack on forest staff) की घटनाएं आए दिन हो रही हैं और इस तरह के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं रविवार को रायसेन जिले के उदयपुरा थाने के अंतर्गत ग्राम छिकरा केवलारी में नाकेदार संतोष कुमार शर्मा (Nakedar Santosh Kumar Sharma) एवं तीन अन्य सहयोगी जंगल भ्रमण पर थे तभी दो लोग जंगल में बंदूक लिए संदिग्ध हालत में दिखे। नाकेदार द्वारा जंगल में हथियार रखे लोगों को रोका तो उन्होंने अपने अन्य साथियो को आवाज देकर बुला लिया, नाकेदार को लगभग 35 लोगों ने घेर लिया और फायरिंग कर दी, फायरिंग में नाकेदार के दाहिने हाथ में गोली लगी जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में चल रहा है। घायल नाकेदार के साथ तीन लोग वन रक्षा समिति के साथ में थे। घटना लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कर उदयपुरा पुलिस थाने की टीम और वन विभाग की टीम आरोपितों की धरपकड़ करने में जुटी है। यह पता नहीं चल सका है की हमलावर शिकार के इरादे से या फिर अवैध सागौन की कटाई करने के लिए जंगल में आये थे। वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

उज्जैन के गंभीर बांध की कभी भी टूट सकती है दीवार

Sun Sep 26 , 2021
उज्जैन। गंभीर बांध (severe dam) में पानी आ जाने के बाद उज्जैन शहर का जलसंकट (Water crisis) तो समाप्त हो गया, लेकिन पीएचई ग्रामीण के अधिकारियों को चिंता सता रही है कि जब बांध (Dam) ही नहीं रहेगा, तब उज्जैन शहरवासियों का क्या होगा? यह यक्ष प्रश्न वे स्वयं इसलिए कर रहे हैं कि उनकी […]