विदेश

टेलीफोन के तार जैसा दिखता Necklace ,1 लाख से भी ज़्यादा में बिकने को तैयार

फैशन (Fashion)की दुनिया बड़ी निराली है.कब कौन सा स्टाइल (Style) ट्रेंड करने लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. वहीं कुछ फैशन ट्रेंड (Fashion Trend) ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर समझ ही नहीं आता कि ये इतने पॉपुलर (Popular) क्यों हैं? हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक टेलीफोन कॉर्ड (Telephone Cord) की तरह दिखने वाला नेकलेस (Necklace) छाया हुआ है . जिसको देखकर लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि ये कैसा अजीबोगरीब फैशन है. हैरान परेशान लोग ये जानना चाह रहे थे कि ये ट्रेंड किसने स्टार्ट किया है।

दरअसल Italian luxury fashion house Bottega Veneta इन दिनों दिखने में एक अजीबोगरीब हार बेच रहा है. इस मशहूर फैशन ब्रांड (Fashion Brand) का ये नया फैशनेबल हार एक टेलीफोन कॉर्ड जैसा दिखता है. इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे ये कोई यूएसबी केबल (USB cable) है जिसे हम हर दिन अपने घर में इस्तेमाल करते हैं।टेलीफोन कॉर्ड की तरह दिखने वाले इस नेकलेस की कीमत (Price) जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इसकी कीमत 2,000 अमेरिकी डॉलर (America Dollar) यानी करीब 1 लाख 45 हजार रुपये है. इस टेलीफोन कॉर्ड नेकलेस (Telephone Cord Necklace) को एनामेल्ड स्टर्लिंग चांदी (Sterling Silver) के साथ बनाया जाता है. ये नेकलेस कई रंगों में उपलब्ध है।

सोशल मीडिया पर इन नेकलेस की तस्वीर देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. पर जैसे ही लोगों को इनकी कीमत पता चल रही है वो शॉक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस टेलीफोन कॉर्ड नेकलेस की तस्वीरें लोगों को हैरान कर रही हैं. लोगों का मानना है कि कोई इस नेकलेस को क्यों खरीदेगा? क्योंकि यह दिखने में तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट (Comment) और रिएक्शन्स (Reaction) दिए हैं.


लोग आज कल फैशनैबल (Fashionable) दिखने के लिए पैसों को पानी की तरह बहा देने को तैयार रहते हैं. ऐसे लोग अलग दिखने के लिए कोई भी स्टाइल (Style) अपना लेते हैं. ऐसे ही लोगों के दिमाग की उपज है शायद ये अजीब नेकलेस।

 

Share:

Next Post

Gwalior: मिग 21 हादसे में शहीद केप्टन गुप्ता को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई 

Thu Mar 18 , 2021
ग्वालियर। वायुसेना के मिग 21 बाइसन विमान (MiG-21 Bison Aircraft) के क्रेश हो जाने के हादसे में शहीद हुए केप्टन आशीष गुप्ता का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुरार मुक्तिधाम में किया गया। केप्टन गुप्ता को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। विमान हादसे में शहीद हुए केप्टन गुप्ता की पार्थिव देह गुरुवार सुबह […]