उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

65 बस्तियों से एक साथ निकला आरएसएस का पथ संचलन

  • 7000 से अधिक स्वयंसेवक हुए शामिल-शहर के गणमान्यजनों ने की अलग अलग कार्यक्रम में अध्यक्षता

उज्जैन। दशहरे पर आरएसएस का पथ संचलन आज भव्य रूप से निकला। शहर की 65 बस्तियों में एक साथ यह पथ संचलन निकाला गया और बौद्धिक का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। दशहरा पर्व पर आरएसएस प्रकट जुलूस निकालता है। आज सुबह 7:30 बजे से संघ के स्वयंसेवक निर्धारित गणवेश में अपनी-अपनी बस्तियों के प्रमुख स्थानों पर पहुंचे और उन बस्तियों में आरएसएस का पथ संचलन निकाला गया। संचलन की समाप्ति पर उद्यानों एवं मैदानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


आरएसएस के प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र परिहार ने बताया इस अवसर पर संघ के दायित्ववान पदाधिकारियों का बौद्धिक कार्यक्रम हुआ और कार्यक्रमों की अध्यक्षता शहर के गणमान्यजन में चिकित्सक, प्राध्यापक, इंजीनियर एवं अन्य विभिन्न व्यवसाय में वरिष्ठ लोगों ने की। जब शहर की सड़कों से पथ संचलन निकला तो नागरिकों ने पद संचलन का स्वागत किया और भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे लगाए। आज के पथ संचलन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। पथ संचलन में करीब 7000 से अधिक 65 बस्तियों के स्वयंसेवक शामिल हुए।

Share:

Next Post

महाकाल का जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे PM Modi

Wed Oct 5 , 2022
गर्भगृह में सिर्फ पूजा ही कर पाएंगे भोपाल। 11 अक्टूबर को उज्जैन आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल मंदिर में जल नहीं चढ़ा सकेंगे। पीएम गर्भगृह में रहकर सिर्फ सूखी पूजा कर सकेंगे। उज्जैन प्रशासन ने संध्या आरती में मोदी के शामिल होने की जानकारी महाकाल मंदिर समिति को दी है। गर्भगृह में शाम 5 […]