इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अयोध्या के लिए निकला पदयात्री मृत्यु के बाद 2 लोगों को जीवन देगा

  • शहर में आज दोपहर में 53 वा ग्रीन कॉरिडोर बनने की संभावना

इंदौर। देवास के देवांश पिता चन्द्रमणि जोशी अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए अपने साथियों के साथ पदयात्रा पर निकला था किंतु दुर्भाग्यपूर्ण सांची के पास उसका रोड एक्सीडेंट हो गया । इसके बाद इलाज के लिए पहले बंसल हॉस्पिटल भोपाल में ले जाया गया वहां से उसे बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर में रेफर किया गया। इलाज के दौरान देवांश को सुबह सात बजे डाक्टरो की टीम ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया।


इसके बाद सामाजिक संस्था मुस्कान के प्रयासों से परिजनो ने देवांश के अंगदान करने की इच्छा जताई । इसी मामले में आज संभवत: दोपहर 12.30 बजे मे बॉम्बे हॉस्पिटल से चोइथराम हॉस्पिटल के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनने की संभावना है। देवांश जोशी को जन्म से ही शरीर में एक किडनी है जो बॉम्बे हॉस्पिटल में पंजीकृत 42 वर्षीय महिला रोगी को प्रत्यारोपित की जा रही है और लीवर चोईथराम हॉस्पिटल के पंजीकृत रोगी को प्रत्यारोपित किया जायेगा

Share:

Next Post

गर्मी में भी ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए होंगे तैयार, इस बार 55 तालाबों को गहरा करेंगे

Fri Mar 1 , 2024
अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर कर रहे राजस्व अमले को तैनात इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन ने 55 ऐसे तालाबों की पहचान की है, जो या तो खराब स्थिति में हैं या अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। अब इन तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराने के साथ गर्मी में भी ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए तैयार […]