बड़ी खबर

गुजरात की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अपना गहरा विश्वास जताया – सीआर पाटिल


अहमदाबाद । गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष (Gujarat BJP President) सीआर पाटिल (CR Patil) ने कहा कि गुजरात की जनता (The People of Gujarat) ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति (In PM Narendra Modi) अपना गहरा विश्वास जताया है (Have Expressed Their Deep Faith) । जो प्रचंड जीत पार्टी को मिली है वो पीएम मोदी की करिश्माई छवि का ही परिणाम है।


उनका कहना था कि हम सभी को जनते के भरोसे पर खरा उतरना होगा। लोगों ने बीजेपी को रिकॉर्ड वोटों से जिताकर साफ कर दिया है कि वो किसी और पार्टी में भरोसा नहीं करते, लेकिन बीजेपी वर्कर्स को धरातल पर जाकर लोगों के हित के लिए काम करना होगा। उन्हें लोगों की समस्याओं को समझना होगा और उनके निराकरण के लिए काम करना होगा।

उनका कहना था कि आज गुजरात की जनता ने दिखा दिया है कि उनका भरोसा केवल बीजेपी में ही है। जिस तरह से विपक्षी औंधे मुंह गिरे हैं, उससे साफ है कि अह गुजरात में विपक्ष के नाम पर गिने चुने विधायक रह जाएंगे। पाटिल के मुताबिक विपक्ष का सफाया होना यह दर्शाता है कि जनता उनकी बातों में अब नहीं आने वाली है। कम से कम गुजरात में उनके लिए कोई जगह नहीं बची है।

पाटिल ने कहा कि असेंबली चुनाव में इस बार की जीत कई मायनों में अहम है। इसमें तीन रिकॉर्ड बने हैं। पहला सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी ने जीतीं तो सबसे ज्यादा वोट शेयर भी उसे ही मिला। इसके साथ ही सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाले कैंडिडेट भी बीजेपी के ही हैं। वो पार्टी मुख्यालय में मीडिया से रूबरू थे।

पाटिल का कहना था कि 12 दिसंबर को गांधी नगर के मैदान में नई सरकार शपथ लेगी। पीएम मोदी खुद शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। पाटिल ने जनता से आह्वान किया कि वो बड़ी तादाद में सरकार के शपथ विधि कार्यक्रम में शामिल हो। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए है और जनता जब शपथ विधि कार्यक्रम में आएगी तो हमारा हौसला और ज्यादा बढ़ेगा।

Share:

Next Post

जबलपुर में नगर निगम अतिक्रमण दल प्रभारी की मौत पर हंगामा, कर्मचारियों में आक्रोश

Thu Dec 8 , 2022
जबलपुर। नगर निगम जबलपुर अतिक्रमण दल प्रभारी (encroachment team in charge) की अचानक हुई मौत पर गुरुवार को बवाल हो गया है। निगम कर्मचारियों (corporation employees) ने इस मौत को सामान्य मानने से इंकार करते हुए साफ-साफ कह दिया है कि अधिकारी कर्मियों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी प्रताड़ना […]