देश

महाराष्‍ट्र में थम नहीं रहा आपदाओं का दौर, Landslide के कारण जमींदोज हुए 6 घर

मुंबई: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में आपदाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब महाराष्ट्र के कलवा पूर्व क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके में हुए भूस्खलन (Landslide) के कारण मां काली चॉल (Ma Kali Chawl) के कम से कम 6 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह लैंडस्‍लाइड शनिवार (7 अगस्त, 2021) की शाम को हुआ. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

निवासियों ने स्‍कूल में ली पनाह
ठाणे नगर निगम की रीजनल डिजास्‍टर मैनेजमेंट सेल (RDMC) ने आधिकारिक सूचना जारी करके बताया है, ‘कलवा पूर्व के इंदिरा नगर में मां काली चॉल में भूस्खलन के कारण 6 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुलिस अधिकारी, आरडीएमसी और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’


वहीं ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने कहा है, ‘एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों के लोगों को आरडीएमसी टीम और फायर ब्रिगेड टीम की मदद से घोलई नगर के एक टीएमसी स्कूल में भेज दिया गया है. वहीं क्षेत्र में मलबे को हटाने का काम जारी है.’

जा चुकी हैं सैंकड़ों जानें
जुलाई से लेकर अब तक हुई भारी बारिश और लैंडस्‍लाइड की घटनाओं ने महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधु गुर्ग, पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों में सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. घटनाओं के समय केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने घटना में मारे गए लोगों और घायलों के परिवारों, परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था.

Share:

Next Post

बोहरा समाज का नया साल 9 अगस्त से शुरू होगा

Sun Aug 8 , 2021
सैयदना साहब मोहर्रम में नैरोबी से फरमाएंगे वाअज… लाइव होगा प्रसारण… इंंदौर। इस्लामिक कैलेंडर (islamic calendar) के अनुसार बोहरा समाज (bohra samaj)  के नए साल हिजरी (hijri) 1443 की शुरुआत 9 अगस्त से हो रही है। इस दौरान 8 अगस्त की रात को समाजजन नए साल का स्वागत परम्परागत तरीके से करेंगे। 10 अगस्त से […]