आचंलिक

चोरी करने वाले कंजरों को पुलिस ने पकड़ा

मंदसौर। भानपुरा थाना पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है, पुलिस ने क्षेत्र में चोरी करने वाले कंजरो को पकडऩे में सफलता पाई है, दरअसल थाने के आरक्षक शैतान कच्छावा और प्रधान आरक्षक सोनू ठाकुर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग संदिग्ध लोग बोलोरो गाड़ी लेकर घुम रहे हैं। शंका के आधार पर एक बोलेरो वाहन का पीछा किया तो पुलिस को देख कंजर भागे, तो आरक्षक शैतानसिंह व प्रधान आरक्षक सोनू ठाकुर ने पिछा किया तो गाड़ी छोड़ पानी में जा कुदे।


वहीं दोनों पुलिस कर्मी ने अपनी जान कि बाजी लगार कर पानी में कुदे और कंजरो को पकड़ लाए। बता दें कि क्षेत्र में कंजरो द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देना हो रहा था, लेकिन अब आरक्षक शैतान और सोनू की नजर से शातिर कंजर नहीं बच पाए और आरक्षक शैतान और प्रधान आरक्षक सोनू ने 3 बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से बोलेरो वहान भी जप्त किया और थाने लेकर पहुंचे, संभवतया माना जा रहा है कि पकड़े गये इन कंजरो से क्षेत्र में हुई कई बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है, आरक्षक शैतान और प्रधान आरक्षक सोनू की सफलता के बाद थाना पुलिस द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है।

Share:

Next Post

हिंसा से जूझते मणिपुर के लिए क्या है अमित शाह का ‘शांति सिद्धांत’

Fri Jun 2 , 2023
इंफाल: सोमवार 29 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिंसा से ग्रस्त मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे, उसके बाद यहां मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्य मंत्रिमंडल के साथ कई बैठकों का दौर चला. अपने दौरे के दौरान गृहमंत्री राज्यपाल और राज्य सुरक्षा सलाहकार से भी मिले, और इसमें शामिल सभी पक्षों की बात […]