उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

800 करोड रुपए का है निगम का प्रस्तावित बजट

  • एमआईसी में रखा जाएगा-परिचर्चा में आए सुझावों को रखा जाएगा-150 सुझाव आए

उज्जैन। नगर निगम का बजट तो 800 करोड़ का है लेकिन फिलहाल नगर निगम की हालत ठीक नहीं हैं और महापौर मुकेश टटवाल ने पहल कर आम नागरिकों की राय लोगों से ली है तथा प्रयास किया जा रहा है कि नगारिकों को अच्छा बजट दिया जाए। बजट की तैयारियाँ चल रही है। नगर निगम के विभिन्न विभागों ने मिलकर 800 करोड़ का प्रस्तावित बजट तैयार किया है। अब यह बजट एमआईसी में रखा जाएगा और इस बजट में पिछले दिनों जो सुझाव आए हैं उनमें से अच्छे सुझाव को जोड़ा जाएगा और फिर बजट सदन में रखकर पास किया जाएगा। नगर निगम के विभिन्न विभागों ने मिलकर इस बार 800 करोड़ का प्रस्तावित बजट तैयार किया है। इस बजट को पूरी तरह अपर आयुक्त आदित्य नगर मानिटरिंग कर देख रहे हैं और इस प्रस्तावित बजट को आने वाले दिनों में एमआईसी के समक्ष रखा जाएगा। बजट को लेकर 2 दिन पहले शहर के प्रबुद्ध वर्ग, राजनेता, पत्रकार, वकील, बिल्डर, चिकित्सक एवं अन्य गणमान्यजनों से सुझाव लिए गए थे। ऐसे करीब डेढ़ सौ सुझाव आए हैं इन सभी सुझावों को लिखित में दर्ज कर लिया गया है। इनमें से श्रेष्ठ सुझाव को नए प्रस्तावित बजट में सम्मिलित किया जाएगा।


आने वाले दिनों में बजट सम्मेलन होगा और जनता के सुझाव से तैयार यह बजट होगा। इस बार बजट में मुख्य रूप से पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने वाले कांप्लेक्स और अन्य मामलों पर नगर निगम गंभीरता से विचार कर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा, ऐसी बात कही जा रही है। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि शहर के सभी श्रेष्ठ वर्ग ने जनता की सुविधाएं बढ़ाने और नगर निगम की आय बढ़ाने संबंधित सुझाव दिए। इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा और एक अच्छा शहर बनाने का प्रयास हम सब करेंगे।

Share:

Next Post

शहर में खतरनाक एसिड बिक रहा है खुले रूप से, कल निगम ने कुछ बोतलें जब्त की

Sat Mar 4 , 2023
उज्जैन। नगर निगम के अमले ने गोपाल मंदिर एवं ढाबा रोड क्षेत्र क दुकानों से खुले में बेचा जा रहा ज्वलनशील एसिड बरामद किया था। नगर निगम की टीम ने कल कार्रवाई कर गोपाल मंदिर और ढाबा रोड क्षेत्र की कई दुकानों पर दबिश दी और वहां से बड़ी मात्रा में खतरनाक एसिड बरामद किया […]