भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

MP: Gypsy में Rifle लेकर बैठे थे बदमाश Police ने पुछताछ की तो धुन डाला

  • मदद के लिए पुलिसकर्मी अतिरिक्त बल न बुलाएं इस लिए वायरलेस भी तोड़ दिया, कार छोड़कर फरार हुए बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी

भोपाल। खानूगांव (Khanugao) स्थित बड़े तालाब के पास देर रात जिप्सी (Gypsy) में रायफल (Rifle) लेकर बैठे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। संदिग्ध व्यक्तियों को देख मौके पर रुके पुलिस (Police) के गश्ती दल डायल 100 (Dail 100) में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। तब आरोपियों ने रॉयफल (Rifle) अड़ाकर उनको धुन डाला। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम (Control Room) को वॉयरलेस सेट (Wireless Set) पर सूचना देने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसका वॉयरलेस सेट (Wireless Set) तक तोड़ दिया। हंगामा बड़ता देख पकड़े जाने के डर से आरोपी अपनी जिप्सी (Gypsy) छोड़कर भाग गए। पुलिस (Police) ने जिप्सी (Gypsy) को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गाड़ी राजस्थान (Rajasthan) की होना बताई जा रही है। साथ ही पुलिस (Police) ने आरोपियों पर मामला भी दर्ज कर लिया है। कोहेफिजा टीआई (Koh-e-Fiza TI) अनिल वाजपेयी (Anil Vajpai) के मुताबिक रात करीब डेढ़ बजे डायल 100 (Dail 100) रात्रि गश्त पर थी। तभी गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक जिप्सी  (Gypsy) राजस्थान नंबर की तालाब के किनारे खड़ी हुई है, और उसमें करीब छह लोग बैठे हुए हैं। इसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी के पास पहुंचे और रात में गाड़ी में बैठने का कारण पूछने लगे। इससे गुस्सा होकर बदमाश पुलिसकर्मी के साथ झूमाझटकी कर मारपीट करने लगे। जब पुलिसकर्मी ने गाड़ी में लगे वॉयरलेस सेट (Wireless Set) से पुलिस कंट्रोल रूम को मैसेज करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसका तार भी तोड़ दिया और सेट में तोड़-फोड़ की। बाद में एक पुलिसकर्मी ने फ ोन से थाना पुलिस को खबर दी। ये बात सुनते ही बदमाश मौके पर अपनी जिप्सी छोड़कर भाग गए। जिप्सी राजस्थान की होना बताई जा रही है। क्षेत्र के सभी मुखबिरों को सक्रीय कर दिया गया है। टीआई वाजपेयी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, और रातभर पुलिस उनकी तलाश में छापेमार कार्रवाई करती रही। अभी तक पुलिस को पड़ताल में पता चला कि आरोपी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई है, और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस कर रही है। हालांकि वह अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

शिकारी हैं आरोपी!
सूत्रों की माने तो आरोपी शिकारी हैं, वह शिकार पर जाने की नियत से जिप्सी में बैठे योजना बना रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शिकार से जुड़ी कई एहम जानकारी भी पुलिस को मिलने की उम्मीद है। पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।

Share:

Next Post

IPL 2021 : नीलामी में 14.25 करोड़ में बिकने पर हैरान नहीं थे मैक्सवेल, बताई वजह

Thu Apr 8 , 2021
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के ऑक्शन में मोटी रकम में बिक जाने से कतई हैरान नहीं थे। फरवरी में हुए आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में मैक्सवेल को विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर […]