देश राजनीति

रूस से भारत पहुंची 60000 स्पूतनिक वी की दूसरी खेप

हैदराबाद । रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी (Russia’s Corona Vaccine Sputnik V) की दूसरी खेप भारत पहुंच गई है। हैदराबाद में वैक्सीन  (Vaccine in Hyderabad) की दूसरा खेप को उतारा गया। हैदराबाद के शमशाबाद हवाई अड्डे पर एक विशेष उड़ान से वैक्सीन की 60,000 खुराकें पहुंचीं। इसके पूर्व पहली किस्त 01 मई को 1.50 लाख डोज भारत पहुंच चुकी हैं।

इस मौके पर भारत में रूस के राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग मजबूती से आगे बढ़ रही है। भारत में इसका उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ाकर 85 करोड़ डोज सालाना करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सिंगल डोज स्पूतनिक लाइट वैक्सीन जल्द उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही बाजारों में वितरण शुरू हो जाएगा। रूस के विशेषज्ञों ने इस बात की घोषणा की है कि ये कोविड-19 के नए स्ट्रेन का भी सामना करने में कारगर पाई गई है।



भारत में इस्तेमाल होने वाला पहला विदेशी निर्मित टीका आ गया है। हैदराबाद में स्पूतनिक वी के साथ टीकाकरण शुक्रवार से शुरू हुआ। रेड्डी लैब्स कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी दीपक सपरा ने पहला टीका लगवाया। भारत में अभी इसका दाम 995 रुपए प्रति खुराक है, लेकिन स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू होने के बाद दाम में कुछ कमी आ सकती है।

Share:

Next Post

इजरायल ने गाजा में हमास नेता का बम से उड़ाया घर

Mon May 17 , 2021
यरुशलम । इजरायल और फलस्तीन (Israel and Palestine) के बीच संघर्ष कम होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इजरायल लगातार हमास के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के साथ ही गाजा पर जमकर बमबारी कर रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास […]