इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में एक महीना चलेगी प्रोडक्शन नं 25 की शूटिंग सारा-विक्की की एक झलक पाने के लिए उमड़े लोग

  • आज अन्नपूर्णा क्षेत्र में होगी शूटिंग

इंदौर। शहर (City)  के लोगों को जैसे-जैसे पता चल रहा है कि शहर में फिल्म की शूटिंग (film shooting) हो रही है। वैसे-वैसे लोगों में फिल्म ( Film) के दोनों कलाकारों सारा अली खान और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कल स्नेहलतागंज में फिल्म (movie in snehlataganj) की शूटिंग का दूसरा दिन था, जहां दोनों कलाकारों (artists)को देखने के लिए दोपहर में खासी भीड़ जुट गई। सारा तो पिछले दो दिन से लगातार शूटिंग कर रही थी, लेकिन कल विक्की कौशल के आने की खबर लगते ही और भीड़ इकट्ठा हो गई।


कल विक्की कौशल का हिस्सा शूट होना था। विक्की कौशल के आने की खबर लगते ही काफी लोग शूटिंग स्थल और भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) पर जमा हो गए। बच्चों में भी दोनों को देखने का काफी क्रेज था। विक्की की गाड़ी आते ही भीड़ ने विक्की नाम पुकारा। विक्की कौशल ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। आज लोकेशन चेंज है। फिल्म की शूटिंग अन्नपूर्णा क्षेत्र के एक घर में होगी, जो विक्की और सारा का घर बताया गया है।

बार-बार बनी ट्रैफिक जाम की स्थिति
फिल्म की शूटिंग की खबर लगते ही भंडारी ब्रिज से गुजरने वाले लोग भी फिल्म कलाकारों की एक ढलक पाने के लिए वहीं खड़े हो रहे थे, जिससे बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी। इससे निपटने के लिए शूटिंग स्थल पर लगाई गई पुलिस के दो जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा। जवानों ने वहीं खड़े होकर ट्रैफिक को आगे बढ़ाया, लेकिन हर बार वही स्थिति बनी, जिस कारण पुलिस जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। कई लोग पुल पर ही खड़े हो गए।

Share:

Next Post

फोन टैपिंग विवाद: प्रियंका गांधी के आरोप पर सूचना मंत्रालय ने लिया संज्ञान, जल्द शुरू हो सकती है जांच

Wed Dec 22 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के फोन टैपिंग के आरोपों ने अब नया मोड़ ले लिया है। खबर है कि प्रियंका गांधी के इन आरोपों पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच जल्द शुरू होने की संभावना है। इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था कि […]