इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आरटीओ में आज से काम बंद, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल, आम लोग परेशान

इंदौर। आपको परिवहन विभाग (Transport Department) से जुड़ा कोई भी जरुरी काम हो तो भी आरटीओ ऑफिस (RTO Office) ना जाएं क्योंकि प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में आज से अनिश्चितकालिन हड़ताल (Indefinite Strike) है। अपनी मांगों को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर उतर गए हैं और मांगें पूरी होने तक काम पर नहीं लौटेंगे। इस हड़ताल से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है।


प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में यह हड़ताल मध्यप्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन के आव्हान पर की गई है। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय से शासन के समक्ष अपनी मूलभूत मांगें जैसे वेतन विसंगती दूर करना, केडर रिव्यू और क्रमोन्नती करना सहित अन्य को रख रहे हैं, जिसे हर बार शासन जायज भी मानते हुए पूरा करने का आश्वासन देता है, लेकिन पूरा नहीं किया जा रहा है। इसके चलते प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में यह हड़ताल की गई है। अब जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तब तक विभागीय काम पूरी तरह से बंद रहेगा।

Share:

Next Post

थमी वर्षा, मिली राहत, पिछले 24 घंटों में सिर्फ रतलाम में 1.6 इंच बारिश, बाकी जगह रिमझिम

Mon Sep 18 , 2023
पिछले 24 घंटों में सिर्फ रतलाम में 1.6 इंच बारिश, बाकी जगह रिमझिम इंदौर। पूरे प्रदेश में कहर बरसा रही बारिश का दौर कल सुबह से थम गया है। पिछले 24 घंटों में रतलाम के अलावा कहीं भी 1 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड नहीं की गई। भोपाल मौसम केंद्र ने पूरे प्रदेश में आज […]