भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शहीद एएसआई का बेटा बना आरक्षक

भोपाल। कोरोना संक्रमण महामारी में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए सहायक उप निरीक्षक अंसार अहमद के बेटे अदनान मुस्तकीम अहमद को जिला पुलिस बल भोपाल में आरक्षक (जीडी) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में खुद एडीजी उपेंद्र जैन ने उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया। हम बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सहायक उप निरीक्षक अंसार अहमद को तैनात किया गया था। इस दौरान वह संक्रमित हो गए थे। 24 जुलाई को उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। अंसार अहमद जिला पुलिस बल भोपाल में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर थाना ऐशबाग, टीटीनगर, ट्रैफिक, मंगलवारा में पदस्थ रहे एवं वर्तमान में थाना शाहजहांनाबाद में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान शहीद हुए थे। उनकी बेटे अदनान मुस्तकीम अहमद को जिला पुलिस बल भोपाल में आरक्षक (जीडी) बनाया गया है। एडीजी उपेंद्र जैन ने उनको नियुक्ति पत्र देकर उनको शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

कोरोना में बदल गई मध्यप्रदेश पुलिस

Tue Aug 18 , 2020
घर आकर दर्ज कर रही है एफआईआर डायल 100 रख रही है सेहत का ख्याल भोपाल। कोरोना ने मध्य प्रदेश में पुलिस को बदल दिया है। पुलिस बदली तो बहुत कुछ बदल गया। जनता अब उसे नये रूप में देख रही है। एफआईआर अब घर बैठे दर्ज करायी जा रही है और गाडिय़ों की चैकिंग […]