क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

माँ से बात करने वाले को बेटों ने उतारा मौत के घाट

बैतूल। एक महिला अक्सर एक व्यक्ति से बात करती थी जो कि महिला के बेटों को पसंद नहीं था। बेटों ने कई मर्तबा अपनी माँ को इस बात के लिए समझाया भी था। बावजूद इसके दोनों बेटों ने माँ (sons mother) को उस व्यक्ति से बात करते हुए देख लिया तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और दोनों बेटों ने उस व्यक्ति की ना सिर्फ हत्या (the killing) की बल्कि साक्ष्य छिपाने शव को जंगल में ले जाकर आग भी लगा दी। अधजली लाश मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की और उसके बाद आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी. दूर बीजादेही थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम खपरिया का है।



जंगल में मिली थी अधजली लाश
बीजादेही थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया कि 2 जुलाई को थाना बीजादेही में सूचना प्राप्त हुई कि घोड़ादेव बाबा की पहाड़ी के सामने जंगल में नाले के अंदर एक अज्ञात पुरूष की लाश जली हुई हालत में पड़ी है। सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच की गई। जांच के दौरान एफएसएल अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल पहुँच कर निरीक्षण किया। अज्ञात पुरूष के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया गया। अज्ञात मृतक की पहचान शैलेष पिता बाबूलाल घोरसे (32) निवासी खपरिया के रूप में होने पर अन्य साक्षियों से पूछताछ की गई।
माँ से बात करना नहीं था पसंद
शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मर्ग जांच पर पाया कि संदेही अनिल पाटिल एवं सुनील पाटिल द्वारा शेलेष की हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को आग से नाले में जलाया गया है। जांच पर धारा 302, 201, 34 भादवि का कायम किया जाकर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान में पाया कि मृतक शैलेष का आना जाना ग्राम टिमरनी में आरोपियों के घर पर था। आरोपीगण नहीं चाहते थे कि शैलेष घर आए तथा मां से बातचीत करें। 30 जून को आरोपीगण अनिल पिता प्रभुदयाल (30) व सुनील पिता प्रभुदयाल (28) दोनो निवासी ग्राम टिमरनी थाना बीजादेही शाम को सिवनी मालवा से वेयर हाऊस से मजदूरी कर वापिस आने पर शैलेष के घर मिलने और मां से बातचीत करते हुए देख लिया।
ऐसे उतारा मौत के घाट
एसडीओपी श्री मीणा ने बताया कि माँ से बात करते हुए शैलेष को देखकर दोनों भाई आग बबूला हो गए और दोनों की शैलेंद्र से कहा सुनी हो गई। इसके बाद बांस डण्डा एवं कुल्हाड़ी से दोनों ने मारपीट की जिसमें शैलेष की मौत हो गई। मृत्यु पश्चात लाश उठाकर घर के पीछे जंगल के नाले में लकड़ी और पत्तों से जला दिया। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपीगणों की निशादेही पर मारपीट में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं बांस डण्डा जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीजादेही बी.एल. उईके, सउनि बी.एल. बौरासी आर. 177 राजेश व 670 मनीष द्वारा की गई।

Share:

Next Post

बिहार : जब गांव, घर, खेत पानी में डूबे, तो सड़क किनारे बनने लगे आशियाने

Thu Jul 8 , 2021
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर (Mujaffarpur) के कांटी (Kanti) प्रखंड के मिठनसराय (Mithansarai) के रहने वाले लालबाबू साहनी (Lalbabu Sahani) मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के किनारे आशियाना (House) बना रहे हैं। बरसात के मौसम में तीन से चार महीने इनका ठिकाना यहीं रहेगा। इनके परिवार के सदस्यों की संख्या आठ है। इनके गांव का घर, खेत सबकुछ बाढ़ के […]