जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने रात भर एसपी ने किया निरीक्षण

  • रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक सिहोरा, खितौला, गोसलपुर का किया औचक निरीक्षण

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने बीती रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक थाना सिहोरा, खितौला, गोसलपुर क्षेत्र का भ्रमण करते हुये औचक थाना सिहोरा, खितोला, गोसलपुर पहुंचे। थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी खितौला जगोतिन मसराम, थाना प्रभारी गोसलपुर प्रशिक्षु ;शशांक की उपस्थिति में थाने के हवालात का बारीकी से निरीक्षण करते हुये हवालात सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं थाना में रखवाये गये आगंतुक रजिस्टर के साथ-साथ ग्राम अपराध पुस्तिका, एमएलसी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर में नियमानुसार थाना प्रभारी द्वारा प्रविष्ठियां की एवं कराई गई हैं कि नहीं चैक किया। इसके साथ ही लंबित सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के संबंध में चर्चा करते हुये लंबित सीएम हैल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल के लिए आदेशित किया गया।


शिकायतों पर तत्काल करें कार्यवाही
उन्होंने रात्रि डियूटी में थाने में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचांये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए।

आचार संहिता का पूरी तहर से हो पालन
पुलिस कप्तान ने आगामी दिनों में होने वाले पंचायत एवं नगर पालिका के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने की निर्देश दिए। आचार सहिंता के चलते लायसेंस धारियों के लायसेंस निरस्त कर दिये गये हैं थाना क्षेत्र के जिन लायसेंस धारियों के लायसेंस अभी तक जमा नही कराये गये हैं। 2 दिवस में सत प्रतिशत जमा कराने निर्देशित किया। इसके साथ ग्राम पंचायत के बूथ जहां मतदान होना है संबंधित प्रशासनिक अधिकारियें के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुये जो भी कमियां हैं उसे दुरूस्त कराने भी अधिनस्थों को निर्देश दिए। वहीं आसामाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये बाउण्डओवर करायें ताकि बंधपत्र का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

PTron ने लांच की लाइटवेट स्मार्टवॉच

Mon Jun 6 , 2022
अगर आप एक नई स्मार्टवॉच (smartwatch) लेना चाहते हैं लेकिन आपकी चाहत ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच (bluetooth calling watch) लेने की है लेकिन बजट से मात खा रहे हैं तो हमारी आज की ये खबर आपको जरूर पसंद आएगी, क्‍योंकि इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी PTron ने एक नई किफायती स्मार्टवॉच pTron Force X10e लॉन्च कर दी है। […]