व्‍यापार

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी तेजी


नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने बीते दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगाते हुए हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 237 अंक की तेजी लेते हुए 51,598 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंक की बढ़त के साथ 15,350 के स्तर पर बंद हुआ।


इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 53,500 के स्तर पर खुला था, वहीं एनएसई के निफ्टी ने 25 अंक की तेजी लेते हुए 15,318 के स्तर पर शुरुआत की थी। गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को स्टॉक मार्केट लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 135 अंक गिरकर 51,360 के स्तर पर, तो वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 67 अंक टूटकर 15,293 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

कंगना रनौत हुईं धर्मेंद्र की फैन, फोटो शेयर कर कही अपनी दिल की बात

Mon Jun 20 , 2022
नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड इंडस्ट्री और कई एक्टर्स पर निशाना साधती रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बातें और राय इसके जरिए शेयर करती रहती हैं। वैसे पिछले कुछ समय से कंगना कई बॉलीवुड स्टार्स को लेकर पॉजिटिव कमेंट कर रही हैं और […]