व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में 985 अंकों की तेजी, निफ्टी 16800 के पार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 985 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 56,535 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 245 अंकों की तेजी के साथ 16,885 के स्तर पर बंद हुआ।


इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 285 अंक या 0.51 फीसदी चढ़कर 55835 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 68 अंक या 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 16698 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। दिन बढ़ने के साथ इसमें तेजी का दौर जारी है। बाजार खुलने के साथ लगभग 1594 शेयरों में तेजी आई, 513 शेयरों में गिरावट आई और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुलकर दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 86 अंकों की उछाल के साथ 55,550 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 35 अंक की तेजी लेते हुए 16,630 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

रूस-यूक्रेन युद्ध में बच्चे की मौत पर बोली प्रेग्नेंट औरत ने कहा- मुझे भी मार डालो

Mon Mar 14 , 2022
मारियुपोल: रूसी सैनिक बिल्कुल भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं. लगातार लोगों की मौत हो रही है. बम बिस्फोट हो रहे हैं. यूक्रेन में मासूमों की जान जा रही है. अब सोशल मीडिया पर एक फोटो देखने को मिल रही है, जिसमें आप भी सहम जाएंगे. ये फोटो एक गर्भवति महिला की है. जो […]