व्‍यापार

मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का stock market, सेंसेक्स में 386 अंक की गिरावट

नई दिल्ली। सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन (second business day of the week) भी भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) के लिए दबाव वाला दिन बनता हुआ नजर आ रहा है। शेयर बाजार (stock market) आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन थोड़ी ही देर में बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में तेज गिरावट की स्थिति बन गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 208.01 अंक की मजबूती के साथ 60,285.89 अंक के स्तर पर खुला। लेकिन बाजार खुलते ही शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 386.32 अंक लुढ़क कर 59,899.57 अंक के स्तर पर पहुंच गया।


हालांकि इस गिरावट के बाद खरीदारी का दौर भी शुरू हुआ, जिससे सेंसेक्स कुछ क्षण के लिए हरे निशान में वापस आया, लेकिन इसके बाद एक बार फिर तेज बिकवाली होने के कारण सेंसेक्स लौट कर वापस लाल निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार खरीद बिक्री का दौर जारी है। इस खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 31.01 अंक चढ़कर 60,108.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 51.35 अंक की मजबूती के साथ 17,906.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के पहले मिनट में निफ्टी में 6.40 अंक की तेजी आई, जिसके कारण ये सूचकांक 17,912.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुए बिकवाली के दबाव ने अगले 15 मिनट में ही निफ्टी को आज के टॉप लेवल से 98.10 अंक का गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके कारण निफ्टी लाल निशान में लुढ़क कर 17,814.75 अंक के स्तर पर कारोबार करने लगा।

इस स्तर पर शेयर बाजार में कुछ देर के लिए खरीदारी भी हुई, जिससे निफ्टी एक बार फिर हरे निशान में आया, लेकिन कुछ पल बाद ही बिकवाली के दबाव ने निफ्टी को दोबारा लाल निशान में गिरा दिया। बाजार में लगातार खरीद और बिक्री जारी है। मुनाफा वसूली के चक्कर में अभी तक बिकवाल शेयर बाजार पर हावी नजर आ रहे हैं। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 20.10 अंक चढ़कर 17,875.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 29.41 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 60,077.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.90 अंक की मामूली तेजी के साथ 17,855.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 244.29 अंक की बढ़त के साथ 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 60,353.75 अंक के स्तर पर था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 105.55 अंक चढ़कर 17,943.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Birthday: हॉट अदाकाराओं के लिए जानी जाती है Mouni Roy

Tue Sep 28 , 2021
टेलीविजन जगत से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय (Mouni Roy) 36वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। 28 सितंबर, 1985 को जन्मीं मौनी (Mouni Roy) की गिनती आज अभिनय जगत की सबसे खूबसूरत एवं हॉट अदाकाराओं (beautiful and hot actresses) में होती हैं।   View this post on Instagram […]