उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

झूले वालों ने कहा 25 रुपए यूनिट बिजली लेकर क्या कमाएँगे

  • उज्जैन के कार्तिक मेले में आए झूला व्यवसायी की जेब काटने में लगा ठेकेदार-नगर निगम के मेले में खुली लूट-झूला व्यवसायियों का दर्द झलका

उज्जैन। शुभारंभ के 15 दिन बाद कार्तिक मेले में झूला व्यवसायियों ने जैसे-तैसे अपने झूले खड़े कर दिए। इसके बाद लग रहा था कि आज से मेले में झूले शुरु हो जाएँगे परंतु बिजली सप्लाय करने वाले ठेकेदार ने झूला व्यवसायियों को बिजली की दर बताकर चौंका दिया है। कहा जा रहा है कि वह उन्हीं झूले वालों को बिजली देगा जो एक यूनिट के एवज में 25 रुपए का भुगतान करेंगे। यह दर सुनकर झूला व्यवसायी हैरान हैं। उनका कहना है कि 2019 में उन्हें 13 रुपए यूनिट के हिसाब से बिजली उपलब्ध कराई गई थी जो अब दो गुनी दर से ठेकेदार देने की बात कर रहा है।


कार्तिक मेले में आज शाम से नगर निगम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत करने जा रहा है। 19 नवम्बर को मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया था परंतु दुकान आवंटन में हुई देरी के कारण शुभारंभ के 18 दिन बीतने के बाद भी मेला नहीं शुरु हो पाया है। इधर पिछले एक हफ्ते से जगह की कमी के कारण झूला व्यवसायी झूले नहीं लगा पा रहे थे। इस समस्या का हल होने के बाद कल कई बड़े झूला व्यवसायियों ने अपने झूले निर्धारित स्थान पर खड़े कर लिए। झूलों के अलावा मौत के कुए का सेटअप भी खड़ा कर दिया गया। व्यवसायियों के अनुसार विद्युत सप्लाय करने वाले ठेकेदार को कल कनेक्शन देने थे लेकिन ठेकेदार ने कहा है कि वह इस बार 25 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करने वाले झूला व्यवसायी को ही बिजली सप्लाय करेगा। इस पर कई झूले वालों ने आपत्ति जताई तथा कहा कि पिछली बार के कार्तिक मेले में उन्हें 13 रुपए यूनिट के हिसाब से बिजली उपलब्ध कराई गई थी। अगर कोरोना के कारण 2 साल मेला नहीं लगा तो ठेकेदार इसमें 3 से 4 रुपए यूनिट तक का ईजाफा कर ले। 25 रुपए यूनिट के हिसाब से यह उन पर दो गुना मार होगी। इधर जानकारी में आया है कि ठेकेदार अभी भी 25 रुपए यूनिट की माँग पर अड़ा हुआ है। इसके चलते आज सभी मेला व्यवसायी मिलकर सीधे नगर निगम या विद्युत मंडल से विद्युत सप्लाय किए जाने की माँग करेंगे। व्यवसायियों का कहना है कि इतनी महंगी बिजली वे ठेकेदार से नहीं लेंगे। यही कारण है कि आज भी खड़े होने के बावजूद कार्तिक मेले में झूले शुरु नहीं हो पाएँगे।

हलवाई पट्टी खाली, कुछ भी दुकानें लगा लो
कार्तिक मेले में इस बार लेटलतीफी के बीच हलवाई पट्टी की करीब-करीब सभी दुकानें खाली रह गई हैं। इसे लेकर जब मेला व्यवसायी निगम अधिकारियों से मिले तो अधिकारियों ने कहा कि हलवाई पट्टी की दुकानें खाली पड़ी हुई हैं, अगर कोई व्यवसायी वहाँ झूले या अन्य सामान की दुकानें लगाना चाहता है तो लगा ले। यह सुनकर अन्य व्यवसायी हैरान हैं। उनका कहना है कि इससे तो मेले का स्वरूप ही बिगड़ जाएगा।

12 को अभा कवि सम्मेलन, 19 को अभा मुशायरा
इधर कार्तिक मेला मंच पर आज शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर निगम शुरु करने जा रहा है। आज शाम फिल्मी सदाबहार गानों की प्रस्तुति मालवी और राजस्थानी नृत्य प्रस्तुतियों के कार्यक्रम होंगे। कल स्थानीय कवि सम्मेलन होगा, 9-10 दिसंबर को आर्केस्ट्रा और गजल का कार्यक्रम रखा गया है। 11 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मेला मंच पर होगा। 13 दिसंबर को फोक डांस और अन्य कार्यक्रम होंगे। 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक मलखंब प्रदर्शन व गीत संगीत के कार्यक्रम होंगे तथा 18 दिसंबर को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता और 19 दिसंबर को अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन होगा।

Share:

Next Post

वारको सिटी कॉलोनाईजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

Tue Dec 7 , 2021
प्रकरण दर्ज करने के लिए बिरलाग्राम थाना पुलिस को दिया आवेदन नागदा। बिरलाग्राम थाने पर वारको सिटी (महावीर नगर) के खिलाफ एक आवेदन दिया गया जिसमें कॉलोनाईजर द्वारा सरकारी नियमों का पालन नहीं करने और प्लाट धारकों को गलत जानकारी के आधार पर प्लाट बेचने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की बात कही गई। […]