उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

वारको सिटी कॉलोनाईजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

  • प्रकरण दर्ज करने के लिए बिरलाग्राम थाना पुलिस को दिया आवेदन

नागदा। बिरलाग्राम थाने पर वारको सिटी (महावीर नगर) के खिलाफ एक आवेदन दिया गया जिसमें कॉलोनाईजर द्वारा सरकारी नियमों का पालन नहीं करने और प्लाट धारकों को गलत जानकारी के आधार पर प्लाट बेचने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की बात कही गई। समाजसेवी विवेक शर्मा द्वारा दिए गए इस आवेदन में स्पष्ट किया गया कि कॉलोनाईजर द्वारा नियमों का पालन नहीं करने का खामियाजा प्लॉट धारकों को उठाना पड़ रहा है तथा नपा से नामांतरण, भवन निर्माण अनुमति नहीं मिल पा रही है और इसी के चलते मकान के लिए लोन भी नहीं मिल पा रहे है। संचालकों की इस धोखाधड़ी का शिकार विवेक शर्मा भी हुए और कॉलोनाईजर के खिलाफ पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। शिकायती आवेदन में बताया गया कि वारको सिटी (महावीर नगर) के कॉलोनाईजर प्रकाश कोठारी आदि ने प्लॉट क्रमांक 732 व 693 बेचे थे, जिसके विक्रय पत्र 5 फरवरी 2020 को संपन्न करवाए।



कॉलोनाईजर द्वारा कॉलोनी का ग्राम तथा नगर निवेश उज्जैन से ले आउट प्लान 31 मई 2013 को स्वीकृत होना बताया गया था जिसे विक्रय पत्र के पृष्ठ क्र. 9 पर दर्शाया भी गया है, जबकि इस दिनांक को कॉलोनी का कोई ले-आऊट प्लान स्वीकृत ही नहीं है बल्कि नगर तथा ग्राम निवेश उज्जैन के पत्र मे स्पष्ट दर्शित है कि कॉलोनाईजर किसी भी प्रकार का मौके पर निर्माण कार्य व अन्य कार्य नहीं करेगा। ऐसे में कॉलोनाईजर द्वारा नागरिकों को गलत एवं झूठी जानकारी देकर कि ले आउट कि अनुमति है भूखण्ड का विक्रय किया गया है। कॉलोनाईजर को भूखण्ड विक्रय करने से पूर्व रेरा फोरम में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी कॉलोनाईजर द्वारा भूखण्ड का विक्रय नही किया जा सकता है। वारको सिटी (महावीर नगर) के कॉलोनाईजर द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत करवाए एवं रेरा पंजीयन के ही भूखण्डों का विक्रय किया जा रहा है। इस तरह से सैकड़ों प्लॉटों की इस कॉलोनी में प्लॉट लेने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। मामले की निष्पक्ष जांच कर एवं स्पष्ट उन दस्तावेजों के आधार पर कॉलोनाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

Share:

Next Post

सेठीनगर क्षेत्र में बीती रात लगातार दूसरे दिन चोरी

Tue Dec 7 , 2021
क्या कर रही पुलिस-रात के सर्द सन्नाटे में हो रही है लाखों की चोरियाँ सुबह महिला जागी तो घर के दरवाजे बाहर से बंद मिले-पड़ोस के मकान के कैमरे के तार काट गए बदमाश-नाकों पर सुबह से चैकिंग लगाई उज्जैन। ठंड की शुरुआत होते ही रात में सड़कें सूनी होने लगी हैं और इसी का […]