• img-fluid

    कचरा ना डालने की जिद पर अड़े रहे ग्रामीण, कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद प्रशासन और ग्रामीणों में हुआ समझौता

  • July 19, 2022

    गंजबासौदा। नगर पालिका के 13 वाहन कचरे से भरे ग्राम भडेरु में गांव से बाहर खड़े रहे। ग्रामीणों ने उनको कचरा ग्राउंड तक जाने से रोका। ग्रामीणों से चर्चा करने के लिए तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया, नायब तहसीलदार दोजीराम अहिरवार मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशांत सिंह ठाकुर और स्वास्थ्य अधिकारी आरके नेमा सहित पुलिस दल पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कचरे के कारण गांव में मक्खियां पनप रही हैं। इसके कारण उनको मकानों में रहना दूभर हो रहा है। इसके साथ ही कचरे की बदबू फैलने के कारण रहने में दिक्कत आ रही है। इसलिए इस ग्राउंड को बंद किया जाए। कचरा नहीं फेंकने देंगे। मौका देखने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कचरा ग्राउंड गांव से 500 मीटर दूर है। घरों में गंदगी पशुओं के गोबर के कारण हो रही है। घरों की सफाई करें। नगर पालिका जो भी कचरा ला रही है। उसे गड्ढों में डंप कर आ रही है। जल्द ही कचरा डिस्पोजल के लिए प्लांट शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राउंड की बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए कार्रवाई की जा रही है। लेकिन ग्रामीण शाम तक अपनी जिद पर खड़े रहे। काफी समझाइश के बाद ग्रामीणों और अफसरों के बीच कीटनाशक दवा डालने की सहमति के बाद समझौता हो गया है। इसके साथ ही 7 दिन से चला ला रहे विवाद पर विराम लग गया है।
    नगर में प्रतिदिन 10 से 12 तक कचरा निकलता है। जब तक ग्राउंड नहीं था। नगरपालिका शहर के आसपास इसे डम करती थी। लेकिन ग्राउंड आवंटित होने के बाद उसने उसी ग्राउंड पर कचरा डंप करना शुरू कर दिया। जहां ग्राउंड आवंटित किया गया है। वहां कोपरा खनिज निकलने से बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। नगर पालिका जाने दे रहे। इन गड्डों में ही जेसीबी से खुदाई कर कचरे को डंप करती है। इधर राजस्व दल ने दो टूक शब्दों में कहां है। सरकारी कामकाज में बाधा न डालें। स्वच्छता अभियान में सहयोग दें। यदि इस मामले में बाधा डाली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे उनको दिक्कत आएगी। दूसरी तरफ ग्रामीण इस बात को लेकर आ रहे हैं। 2 साल से नगर पालिका ट्रेचिंग ग्राउंड पर देंगे।


    यह आरोप… भूमाफिया चाह रहा है जमीन को हथिया ले
    नगर पालिका कर्मचारियों का आरोप है जिस जमीन को शासन द्वारा आवंटित किया गया है। वह पथरीली जमीन है। उससे कोपरा निकाला जाता है। इसलिए वहां कोपरा की खदानें भी हैं। भू माफिया इस जमीन पर कब्जा करके अवैध उत्खनन करा रहा था। इसी के चलते भू माफिया चाहता है। फिर से इस जमीन को हथिया ले। इसी के चलते महिला और ग्रामीणों को उकसा रहा है। पिछले 2 साल से नगर पालिका कचरा डाल रही है समय-समय पर उसको जमीन में दबा रही है। लेकिन अचानक यह विरोध क्यों जरूर इसके पीछे सरकारी जमीन हड़पने की बड़ी साजिश है। इस तरह नगर पालिका कचरा डिस्पोजल के लिए ग्राउंड ही नहीं बना पाएगी।

    नपा ने बिजली कंपनी को 10 लाख रुपए जमा कराए
    नगर पालिका ने 4 महीने पहले बिजली कंपनी को कचरा ग्राउंड पर ट्रांसफार्मर और कनेक्शन लगाने के लिए 10 लाख रुपए जमा करा दिए हैं। इससे मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट शुरू हो जाए। इस प्लांट के लिए तीन मशीनें आ चुकी हैं। शेड का निर्माण हो चुका है। इस मामले में नगर पालिका ने बिजली कंपनी को दूसरा पत्र भी भेज दिया है। लेकिन अब तक बिजली कनेक्शन और ट्रांसफार्मर के लिए कार्रवाई शुरू नहीं की गई। जैसे ही बिजली कनेक्शन लगेगा। मशीनों से कचरे की सफाई शुरू हो जाएगी। इससे कचरा मौके पर रहेगा ही नहीं। दूसरी तरफ नगर पालिका ग्राउंड की 4 हेक्टेयर जमीन पर क वर्ड बाउंड्री निर्माण का प्रयास कर रही है। जिससे किसी भी हालत में ग्राउंड के बाहर कोई भी वस्तु नहीं निकल सके।

    Share:

    सावन माह प्रारंभ होते ही पौधारोपण का सिलसिला प्रारंभ

    Tue Jul 19 , 2022
    अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला विंग द्वारा श्रीनाथ मंदिर में किया पौधारोपण आष्टा। 17 जुलाई रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला विंग की बैठक ग्रुप की सदस्य पिंकी पोरवाल के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में सभी ने सावन माह की एक दूसरे को बधाई देते हुए नगर के प्राचीनतम श्रीनाथजी की हवेली मंदिर परिसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved