उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल धर्मशाला एवं प्रवचन हाल तोडऩे का काम शुरु

  • 10 करोड़ में हुआ था कई वर्ष पहले निर्माण-अब इस स्थान पर बनेगा सुंदर उद्यान

उज्जैन। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा पैसा शासन महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्रों पर खर्च कर रहा है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि इस योजना पर 602 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस स्थान पर अब सुंदर बगीचा बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत महाकालेश्वर मंदिर के पीछे एवं बड़ा गणेश मंदिर के सामने स्थित महाकाल प्रवचन हॉल के कई कमरों एवं आधुनिक सुख-सुविधाओं से संपन्न दो मंजिला महाकाल धर्मशाला एवं अन्य निर्माण अभी कुछ सालों पूर्व ही करोड़ों की लागत से किया गया था। लगभग 20000 स्क्वाायर फीट में बना महाकाल प्रवचन हाल की भव्यता देखते ही बनती है और लगभग इतने ही एरिया में सर्व सुविधा युक्त महाकालेश्वर मंदिर धर्मशाला बनाई गई थी, जिसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत ध्वस्त किया जा रहा है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार उसके स्थान पर बगीचे का निर्माण किया जाएगा।



ऐसे में जानकारों का कहना है कि करोड़ों की लागत से बनाया गया भव्य प्रवचन हॉल एवं धर्मशाला जिसमें कई संस्थानों द्वारा दान राशि दी गई थी, उसे शासन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बगीचा बनाने के लिए तोड़ रहा है जिसे न्याय संगत नहीं कहा जा सकता और बहरहाल कई बुद्धिजीवियों का मानना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महाकालेश्वर मंदिर के आसपास विशेषकर भव्य प्रवचन हॉल धर्मशाला को तोड़कर बगीचा बनाने पर मंदिर के इस क्षेत्र की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग जाता है, वहीं मंदिर के सामने रह वासियों के मकान तोडऩे के उपरांत वहां वाटिका बनाने पर भी मंदिर की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है एवं करोड़ों की लागत से बने निर्माण कार्य को तोड़कर वाटिका बनाना न्याय संगत प्रतीत नहीं हो रहा है। अत: प्रशासनिक नुमाइंदों को इस विषय पर पुन: विचार करने की आवश्यकता है।

Share:

Next Post

आईजी का आज सुबह हुआ पुलिस लाईन में निरीक्षण

Tue Dec 14 , 2021
यहाँ रहने वाले परिवारों से दोपहर में चर्चा करेंगे-पहले मॉक ड्रिल हुई और परेड का जायजा लिया उज्जैन। आईजी आज सुबह पुलिस नागझिरी स्थित पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान यहाँॅ पर मॉकड्रिल हुई और पुलिसकर्मियों ने परेड की। दोपहर में आईजी पुलिस परिवारों से चर्चा कर उनकी समस्या जानेंगे। निरीक्षण के […]