उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल लोक के दूसरा चरण के कार्य जून-जुलाई तक पूरे हों : मुख्यमंत्री

उज्जैन। मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्य गुणवत्ता वाले हों तथा समय सीमा में पूरे हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक के आसपास का विकास एवं श्रद्धालुओं के लिये सुविधाओं का विकास सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए की जाए। बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से द्वितीय चरण के विभिन्न निर्माण कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि शिखर दर्शन, आपातकालीन द्वार, कोटि तीर्थ का जीर्णोद्धार एवं फसाड का कार्य गति के साथ पूरा किया जा रहा है। द्वितीय चरण में महाराजवाड़ा परिसर का उन्नयन तथा हैरिटेज धर्मशाला के पुनरुपयोग का कार्य, महाराजवाड़ा बेसमेंट पार्किंग निर्माण, नीलकंठ वन मार्ग का विकास, नीलकंठ वन का विकास का कार्य भी जारी है। उक्त सभी निर्माण कार्य जून माह तक पूर्ण हो जायेंगे। इसी के साथ शिखर दर्शन, आपातकालीन प्रवेश तथा निर्गम मार्ग, लेजर एवं वाटर स्क्रीन शो, महाकालेश्वर मन्दिर परिसर का फसाड, आन्तरिक परिसर का विकास, नन्दी हॉल का सौंदर्यीकरण, महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में महाराजवाड़ा परिसर का सम्मिलन का कार्य, दान द्वारा धर्मशाला एवं अन्नक्षेत्र का निर्माण कार्य भी द्वितीय चरण में किया जा रहा है। दूसरे चरण के कुछ कार्य जुलाई माह तक पूर्ण होंगे। कलेक्टर ने दानदाताओं के सहयोग से निर्मित किये जा रहे अन्नक्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निर्मित होने वाले अन्नक्षेत्र में दो हजार व्यक्ति एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे एवं एक दिन में 90 हजार से एक लाख लोगों को भोजन प्रसादी प्रदान की जा सकेगी।


अन्नक्षेत्र में विशाल एवं आधुनिक रसोई का निर्माण किया जारहा है तथा रसोई में सेवा करने के इच्छुक लोगों के लिये पृथक से व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के आय-व्यय की जानकारी भी बैठक में दी तथा बताया कि वर्ष 2020-21 में मन्दिर में कुल 22 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि वर्ष 2021-22 में 46.51 करोड़ रुपये की आय हुई है। वर्तमान में जब से महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ है, तब से लेकर अब तक प्रतिमाह 7.74 करोड़ की आय हो रही है। उन्होंने बताया कि महाकाल लोक स्थित दुकानों से भी 65 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं व सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान पर भी काम हो रहा है। कलेक्टर ने बताया कि 16 हेक्टेयर जमीन पर भक्त निवास निर्माण की भी योजना है, जहां पर 2250 कमरे, दो हजार कार व सौ बसों की पार्किंग हो सकेगी। समीक्षा बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक बहादुरसिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के राजेन्द्र गुरु, प्रदीप गुरु, राम गुरु, विवेक जोशी, जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा, विशाल राजौरिया, श्याम बंसल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में जाकर द्वितीय चरण के तहत किये जा रहे कोटि तीर्थ विकास के कार्य का निरीक्षण किया एवं दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस कार्य के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

Share:

Next Post

रेलवे ने समाप्त की तत्काल बुकिंग पर मिलने वाली दस प्रतिशत छूट

Thu Mar 23 , 2023
उज्जैन। रेलवे ने तत्काल बुकिंग कराने वाले यात्रियों को दी जाने वाली रियायत को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार तत्काल बुकिंग पर किराए में दस प्रतिशत की छूट दी जाती थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया है। रेलवे पीआरओ का यह कहना है कि उन्हें इस संबंध में सर्कुलर मिला नहीं है […]