बड़ी खबर व्‍यापार

फेड चेयरमैन के बयान से लुढ़के दुनिया के शेयर बाजार, घरेलू निवेशकों के 3.97 लाख करोड़ डूबे

नई दिल्ली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US central bank) फेड रिजर्व के चेयरमैन (Fed Reserve Chairman) जीरोम पॉवेल (Jerome Powell) के एक बयान से आज दुनियाभर में शेयर बाजार (Worldwide stock market collapsed) धराशायी हो गए। दरअसल पॉवेल ने कहा था कि महंगाई पर नियंत्रण आने तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। इससे घरेलू शेयर बाजार भी उछूता नहीं रहा और शुरुआती कारोबार के दौरान आई इस गिरावट से निवेशकों के कुछ मिनटों में ही 3.97 लाख करोड़ रुपये डूब गए।


हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार के दोनों प्रमुख शेयर सूवकांक करीब 2 फीसदी तक टूट गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,220.76 अंक लुढ़कर 57,613.11 के स्तर पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 355 अंक गिरकर 17,203.90 पर आ गया। शेयर बाजार में शुरुआती कारोबारी में आई इस गिरावट से कुछ मिनटों में ही निवेशकों के 3.97 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

शेयर बाजार में आई इस गिरावट के बाद बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) घटकर 272.98 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले हफ्ते 276.96 लाख करोड़ रुपये था। फेड चेयरमैन ने एक बयान में कहा था कि महंगाई को काबू में करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखेगा। पॉवेल के बयान के बाद पिछले हफ्ते अमेरिकी शेयर बाजार में 3 फीसदी तक गिरावट आई थी। आज भी इस बयान का असर वैश्विक शेयर बाजारों पर दिखा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रिलायंस रिटेल इस साल एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी: ईशा अंबानी

Tue Aug 30 , 2022
-ईशा ने कहा, रिलायंस रिटेल ने पिछले साल करीब डेढ़ लाख नौकरी दी नई दिल्ली/मुंबई। रिलायंस समूह (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) इस साल दैनिक उपयोग के सामान (एफएमसीजी) (Daily Use Goods (FMCG)) का अपना कारोबार शुरू करेगी। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) (Reliance Retail Ventures Limited (RRVL)) की निदेशक (Director) ईशा […]