इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिन युवकों को पैसे देकर छुड़वाया, उन्होंने हमला किया

इन्दौर। मारपीट (assault) करने के बाद थाने ( police station) में बंद जिन युवकों को डेढ़ हजार देकर पुलिस ( police) से छुड़वाया उस परिवार पर रात को उन्हीं युवकों ने साथियों और परिवार (family) वालों के साथ मिलकर हमला (attack) कर दिया।


17 वर्षीय यश पिता बाबूलाल, उसकी मां ममता, बंटी पति रामचंद्र, सविता पति रामकृष्ण निवासी सांई सुमन नगर बाणगंगा (banganga) को घायल अवस्था मे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ये सभी एक ही परिवार के है। इनका आरोप है कि करीब 10 दिन पहले सुजल, शुभम, सूरज और एक नाबालिग ने मिलकर यश को बेल्ट से पीटा था, जिसकी शिकायत बाणगंगा थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों में से एक को छोडक़र सभी को पकड़ लिया था। बाद में हमलावरों के घर की महिलाओं द्वारा माफी मांगने पर दोनों पक्षों के समझौता हो गया। घायल पक्ष का कहना है कि थाने में बंद हमलावरों छुड़ाने के लिए उन्होंने पुलिस को डेढ़ हजार रुपये दिए थे, उस समय तो मामला शांत हो गया, लेकिन ये लोग खुन्नस पाले हुए थे, कल रात को किसी की सालगिरह मनाने के बहाने ये फिर इकट्ठा हुए और साथियों और परिवार वालों के साथ मिलकर दोबारा बंटी को पीटने पहुंचे और उसका सिर फाड़ दिया। यश सहित उसके परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई।

Share:

Next Post

15662 किसानों को नहीं मिल सकेगी पीएम सम्मान निधि

Mon Jan 30 , 2023
–  इंदौर के किसानों ने नहीं कराई केवाईसी – 90 हजार किसानों को 6 हजार रुपए की 12वीं किस्त जारी होगी इंदौर। इंदौर (indore) जिले के लगभग 15662 किसानों  (farmer) को प्रधानमंत्री (priminister) द्वारा दी जा रही सम्मान निधि नहीं मिल सकेगी। अब तक इन किसानों की केवाईसी पूरी नहीं हुई, जिसके चलते योजना का […]