इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इतने शव आ रहे है कि अस्थियों को बोरियों में भरना पड़ रहा


इंदौर। इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते श्मशानों के बुरे हाल हैं। इतने शव अंतिम संस्कार के लिए आ रहे हैं कि तीसरे की क्रिया और अस्थि संचय भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे ही एक मामले में जब परिजनों को अस्थियां नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा किया।
महादेव नगर की रहने वाली कड़वीबाई पति रनछोड़ की मौत होने के बाद रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ। परिजन कल तीसरे पर अस्थियां समेटने गए तो अस्थियां नहीं थीं, उन्हें वहां के कर्मचारियों ने बोरियों में भर दिया था। हालात यह है कि वहां कई बोरियों में अस्थियां भरी पड़ी हुई है। जबकि पहले ऐसा होता था कि अंतिम संस्कार के लिए बनी वेदी में एक बार अंतिम संस्कार होने के बाद तीसरे का क्रियाकर्म नहीं हो तब तक दूसरा शव नहीं जलाया जाता था, लेकिन कड़वीबाई के शव को जलाने के बाद उनकी अस्थियां बोरे में भरकर दूसरे ही दिन वहां कोविड मरीज के शव को जला दिया। इसी बात से गुस्साए कड़वीबाई के परिजनों ने दलित नेता मनोज परमार के साथ हंगामा किया। हालांकि श्मशान में तैनात निगम कर्मी की और से कहा गया कि श्मशान में इन दिनों अधिक शव आ रहे है, जिसके चलते अंतिम संस्कार होने के बाद अस्थियां बोरियों में भर दी जाती है।

Share:

Next Post

इन होटल, हॉस्पिटल और मॉल को आज निगम करेगा सम्मानित, जानिए क्यों

Tue Dec 8 , 2020
इंदौर। चार बार स्वच्छता में अव्वल आए निगम ने अब पांचवीं बार की तैयारी शुरू कर दी, जिसके चलते आज स्वच्छता कॉन्क्लेव और सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें होटल, हॉस्पिटल, मॉल सहित रहवासी संघों और अपने कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। चोईथराम, शैल्बी, यूरेका हॉस्पिटल के साथ होटल श्रीमाया, रेडिसन, मैरिएट और राजेन्द्र […]