व्‍यापार

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में आया उछाल, सस्ती हो गई चांदी, जानें अपने शहर का भाव

नई दिल्ली। अगर आप आज सोने-चांदी के जेवर खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इसके ताजा भाव की जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है। एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो सोने की कीमत में उछाल आया है, जबकि चांदी का भाव टूटा है।

सोने के दाम में 0.07 फीसदी की तेजी आई है और इसके साथ ही दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 47,751 रुपये हो गई है। दूसरी कीमती धातु चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। चांदी का भाव 0.15 फीसदी टूटकर 61,646 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है।


इस तरह से जानें सोने की शुद्धता
आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

Share:

Next Post

INDORE : मालेगांव ब्लास्ट में एनआईए ने वॉट्सऐप पर भेजे नोटिस

Tue Jan 4 , 2022
पहले थाने के माध्यम से तामील होते थे, कुछ गवाह हैं तो कुछ संगठन से जुड़े थे इंदौर। मालेगांव (Malegaon) सहित कई अन्य ब्लास्ट में इंदौर और आसपास के जिलों से हिंदू संगठन (Hindu organization) से जुड़े कई लोगों को आरोपी बनाया गया था तो कुछ को गवाह। कुछ को गिरफ्तार किया गया था, जो […]