इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सियागंज में 100 दुकानों का व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाएगा हाउसिंग बोर्ड

 


आबकारी विभाग से शराब गोदाम की खरीदी जमीन पर नगर तथा ग्राम निवेश और निगम ने दी मंजूरी, 24 करोड़ खर्च करेगा बोर्ड
इंदौर। हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) द्वारा सियागंज (Siyaganj) में 100 दुकानों का व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स (Commercial Complex) निर्मित कराया जा रहा है, जिसकी ड्राइंग (Drawing), डिजाइन (Design), टेंडर (Tender) से लेकर संबंधित विभागों से मंजूरी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आबकारी विभाग (Excise Department) के शराब गोदाम ( Liquor Warehouse) की जमीन कुछ समय पूर्व हाउसिंग बोर्ड ने 20 करोड़ रुपए में खरीदी थी और उसके बदले में अपनी आवासीय योजनाओं में विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवास उपलब्ध करवाए। नगर तथा ग्राम निवेश ने इस प्रोजेक्ट (Project) का अभिन्यास मंजूर किया और नगर निगम ने भी नक्शा मंजूर कर दिया है। 23 हजार स्क्वेयर फीट पर इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा, जिस पर 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी।


शहर के व्यस्त व्यवसायिक क्षेत्र (Commercial Area) सियागंज के एक हिस्से में न्यू सियागंज (New Siyaganj) भी बना है। कुछ वर्ष पूर्व निजी फर्म ने यहां पर न्यू सियागंज के नाम से व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्मित किया है। उसी के पहले आबकारी विभाग का वर्षों पुराना शराब गोदाम हुआ करता था, जो कि उपयोग में नहीं आ रहा था और कुछ वर्ष पूर्व हाउसिंग बोर्ड ने आबकारी विभाग (Excise Department) का यह शराब गोदाम खरीद लिया, जो जर्जर हो चुका था। उसे तोड़ दिया गया और मौके पर जो 23 हजार स्क्वेयर फीट जमीन उपलब्ध है उस पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स (Commercial Complex) निर्माण करने का निर्णय लिया। शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत बोर्ड ने आबकारी विभाग से 20 करोड़ रुपए में यह जमीन खरीदी और इसके बदले अपनी योजनाओं में स्थित आवासीय मकान अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करवाए। हाउसिंग बोर्ड ने राऊ स्थित कादम्बरी और कामायनी योजना में 8 मकान देने के अलावा सीएचएल हॉस्पिटल (CHL Hospital) के पीछे एमआईजी में जो बहुमंजिला बिल्डिंग बनाई है उसमें 4 फ्लेट और होप मिल (Hope Mill) की जमीन पर बन रहे रेनबो रेसीडेंसी में भी दो फ्लेट और दो व्यवसायिक हॉल भी दिए हैं। इसी व्यवसायिक हॉल में आबकारी विभाग के उपायुक्त का कार्यालय कुछ समय पूर्व ही शिफ्ट हुआ है। हाउसिंग बोर्ड ने सियागंज की इस जमीन पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स (Commercial Complex)  की ड्राइंग-डिजाइन तैयार करवाई। चूंकि यह अत्यंत घना और व्सवायिक क्षेत्र ही है। लिहाजा बोर्ड को उम्मीद है कि उसकी सारी दुकानें फटाफट बिक जाएगी। इस कॉम्प्लेक्स में 100 दुकानें और व्यवसायिक हॉल निर्मित किए जा रहे हैं। सियागंज में किराना, मसाला, ड्रायफ्रूट, घी-तेल से लेकर ऑटो पाटर््स, इलेक्ट्रिक सहित अन्य सभी तरह के कारोबारी मौजूद हैं। हालांकि सियागंज एसोसिएशन ने कॉम्प्लेक्स का विरोध किया है। उसके अनुसार क्षेत्र में पार्किंग की समस्या और बढ़ जाएगी, क्योंकि अभी भी वाहनों की आवाजाही के कारण भीषण समस्या पार्किंग की हैं। हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त यशवंत कुमार दोहरे के मुताबिक जल्द ही कॉम्प्लेक्स का काम मौके पर शुरू हो जाएगा।

 

Share:

Next Post

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में आया उछाल, सस्ती हो गई चांदी, जानें अपने शहर का भाव

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप आज सोने-चांदी के जेवर खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इसके ताजा भाव की जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है। एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो सोने की कीमत में उछाल आया है, जबकि चांदी का भाव टूटा है। सोने के […]