img-fluid

रघुवर दास के आने से झारखंड की सियासत में उलटफेर, अब JMM छोड़ BJP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री

January 16, 2025

जमशेदपुर। झारखंड में रघुवर दास (Raghuvar Das in Jharkhand) की वापसी के बाद अब सियासत गरमाने लगी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपाई सोरेन  (Champai Soren) जैसे नेता के भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद कई कद्दावर झामुमो (Powerful Jmm) नेताओं को लाने की कवायद शुरू हो गई है। चर्चा है कि झामुमो के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सह तीन बार के विधायक रहे दुलाल भुइयां जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं। उनको भाजपा में लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

कहा यह भी जा रहा है कि एक-दो दिन में ही दुलाल भुइयां भाजपा का दामन थामने वाले हैं। इस बारे में पूछने पर दुलाल कहते हैं कि रघुवर दास से एक-दो बार की बात हो चुकी है। अब रघुवर दास जिस दिन पार्टी में शामिल करने का इशारा कर देंगे, उसी दिन भाजपा का दामन थाम लेंगे। दुलाल कहते हैं कि रघुवर दास पुराने राजनीतिक साथी रहे हैं। उनके साथ पहले भी काम करने का अनुभव रहा है।



अब जब झारखंड की राजनीति में नए समीकरण जुड़ने लगे हैं तो वे भी अपने पूरे दल-बल के साथ भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। बताया जाता है कि दुलाल झामुमो से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के वक़्त पार्टी में कार्यकर्ताओं की इज्जत थी, लेकिन अब वे बीमार चल रहे हैं। ऐसे में अब पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को इज्जत नहीं मिलती है। उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है।

बेटे के साथ BJP का दामन थामेंगे दुलाल भुइयां
दुलाल भुइयां के साथ कई झामुमो कार्यकर्ता भी भाजपा का दामन थामने वाले हैं। इसी के साथ दुलाल के बेटे विप्लव भुइयां भी भाजपा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में विप्लव भुइयां निर्दलीय जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे।

चूंकि काफी प्रयास के बाद भी झामुमो में दुलाल भुइयां के बेटे को टिकट नहीं मिल सका था। इसलिए वे उस समय से नाराज चल रहे थे। अब जुगसलाई विधानसभा सीट को लेकर दुलाल भुइयां अपना समीकरण जोड़ रहे हैं और खुद का और अपने बेटे का भविष्य भाजपा में देख रहे हैं।

Share:

महाकुंभ : एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी ने ली दीक्षा, लॉरेन से कमला बनी

Thu Jan 16 , 2025
प्रयागराज। महाकुंभ में एप्पल (Apple in Mahakumbh) के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स उर्फ कमला ने भी बुधवार को कैलाशानंद गिरि (Kailashanand Giri) से दीक्षा ले ली। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडवेश्वर कैलाशानंद गिरि ने उन्हें भगवती मां काली की बीज मंत्र की दीक्षा दी। महाकुंभ में लगे अपने शिविर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved