img-fluid

महाकुंभ : एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी ने ली दीक्षा, लॉरेन से कमला बनी

January 16, 2025

प्रयागराज। महाकुंभ में एप्पल (Apple in Mahakumbh) के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स उर्फ कमला ने भी बुधवार को कैलाशानंद गिरि (Kailashanand Giri) से दीक्षा ले ली। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडवेश्वर कैलाशानंद गिरि ने उन्हें भगवती मां काली की बीज मंत्र की दीक्षा दी। महाकुंभ में लगे अपने शिविर में ही कैलाशानंदगिरि ने लॉरेन उर्फ कमला को दीक्षा देकर आशीर्वाद भी दिया। इससे पहले काशी में कैलाशानंदगिरि ने पिछले ही हफ्ते लॉरेन को कमला नाम और अपना गोत्र भी दिया था।



पति स्टीव जॉब्स की तरह ही लॉरेन का भी हिंदू र्म से गहरा लगाव है। लॉरेन महाकुंभ में 29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या तक रहेंगी। पौण पूर्णिमा के अवसर पर वह अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ संगम में डुबकी लगाएंगी। मक्रर संक्रांति पर भी उनके शाही स्नान के दौरान स्नान की तैयारी थी लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण स्नान नहीं कर सकी थीं।

लॉरेंस महाकुंभ में एक साध्वी के ही वेशभूषा में रह रही हैं। शरीर पर भगवा कप़ड़े के साथ ही हाथ में रक्षासूत्र और गले में रुद्राक्ष की माला के साथ पीले रंग का सलवार सूट में नजर आती हैं। ठंड से बचने के लिए शाल भी भगवा कलर का ही इस्तेमाल कर रही हैं।

प्रयागराज आने से पहले लॉरेन काशी गई थीं और वहां काशी विश्वनाथ का भी दर्शन किया था। काशी में ही कैलाशनंद गिरि की तरफ से उन्हें हिंदू नाम कमला दिया गया था। कैलाशानंद गिरि के अनुसार लॉरेंस जॉब्स बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक हैं। वह हमारी परंपराओं के बारे में जानना चाहती हैं। वह मुझे एक पिता और गुरु के रूप में सम्मान देती हैं। हर कोई उनसे सीख सकता है। भारतीय परंपराओं को दुनिया स्वीकार कर रही है।

Share:

कैसे खुद चलती है सेल्फ-ड्राइविंग कारें? जानिए भारत में इनका भविष्य?

Thu Jan 16 , 2025
मुंबई। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile industry) में हर दिन नई-नई तकनीकें सामने आ रही हैं। उनमें से एक तकनीक जो आने वाले समय में पूरी दुनिया को बदल सकती है, वह सेल्फ-ड्राइविंग कार (Self-Driving Cars) या ऑटोनॉमस कार सिस्टम (Autonomous Car System) है। इसे ड्राइवर-लेस कारों के नाम से भी जाना जाता है। ये कारें इंसानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved