भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

शिवराज ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा-सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं

भोपाल । अयोध्या में छह दिसम्बर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए सभी 32 आरोपितों को बरी कर दिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि अंतत: सत्य की विजय हुई। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, किंतु पराजित नहीं। आज एक बार फिर सत्य की जीत हुई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि – ‘ तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जो हमारे संत, महात्मा, वरिष्ठ नेताओं पर झूठे आरोप लगाये थे, वो निर्मूल सिद्ध हुए हैं। विशेष अदालत के फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं! सत्य परेशान हो सकता है, किंतु पराजित नहीं। आज एक बार फिर सत्य की जीत हुई है! भारतीय न्यायपालिका की जय!’
वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल भी सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के स्वागत करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि छद्म निरपेक्षता का लबादा ओढक़र सांप्रदायिक राजनीति करने वालों के दोनों गालों पर न्यायालय का यह निर्णय करारा तमाचा है।

Share:

Next Post

कोरोना की जांच करने गई टीम को गांव वालों ने बनाया बंधक

Wed Sep 30 , 2020
कैमूर। इन दिनों बिहार के जिले कैमूर के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गांव में कोरोना की जांच करने गई टीम को बंधक बनाकर महिलाओं द्वारा अभद्र व्यवहार करने की बात सामने आई है। जांच टीम के मुताबिक यहां के लोग कोरोना की टेस्टिंग का विरोध कर रहे […]