जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

जिले में नहीं है वैक्सीन के एक भी डोज बढ़ रहे कोरोना मरीज हर रोज

  • शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल

जबलपुर। शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। गत दिवस आई जांच रिपोर्ट में भी 1 और नया मरीज सामने आया है। जिसके बाद शहर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 11 हो गई है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों को अब सतर्कता बरतने की जरूरत है। वर्तमान समय में हालात यह है कि लोग न मास्क की अनिवार्यता को समझ रहे हैं न ही अब कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। वहीं लक्षण होने पर लोग जांच कराने के लिए भी जागरुक नहीं हो रहे हैं। ऐसे में आगामी समय में हालात बिगडऩे की बात को भी नकारा नहीं जा सकता। बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच जानकारी यह भी कि जिले में वैक्सीन की एक भी डोज उपलब्ध नहीं है। जिसको लेकर भी चिंता बनी हुई है।


10 और 11 अप्रैल को होगा पेन इंडिया मॉक ड्रिल का आयोजन
शहर सहित पूरे देश में कोविड-19 के प्रकरण में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी रखना महत्वपूर्ण है। इसी तारतम्य में केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल माह में पेन इंडिया मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किए है। जानकारी अनुसार मॉक ड्रिल का उद्देश्य कोविड-19 के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना है। 10 और 11 अप्रैल 2023 को मॉक ड्रिल के दौरान जिलों को आवश्यक मापदंडों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। इसमें अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर सहित बेड की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लोगों को कड़ाई से कोविड के नियमों का पालन करना जरूरी है। मास्क की अनिवार्यता, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग आदि का भी विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि लोग जागरुकता दिखाते हुए सतर्कता बरतें। जहां तक सवाल वैक्सीन का है तो फिलहाल जिले में एक भी वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं है।
संजय मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

Share:

Next Post

देश में बना हुआ है अराजकता का माहौल

Tue Apr 4 , 2023
राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में आयोजित हुई संगोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- जबलपुर। युवक कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र की रक्षा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अम्बेडकर चौक में डॉ अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव वंदना बेन ने बताया कि संगोष्ठी में […]