देश

दक्षिण के इन राज्यों में हो सकती है बारिश, उत्तर और मध्य भारत को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

नई दिल्‍ली। इस बार मार्च के महीने में ही उत्तर भारत (North India) के राज्यों में बेजोड़ गर्मी पड़ने लगी है. दिन प्रतिदिन पारा चढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली समेत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ और पंजाब में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से मार्च में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग(weather department) के मुताबिक इन राज्यों में आगामी दिनों में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है, बल्कि तापमान (Temperature) में और बढ़ोतरी ही होने वाली है. दक्षिण भार​त के राज्य तो वैसे ही अपनी गर्मी के लिए जाने जाते हैं. हलांकि, मौसम विभाग ने तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. Skymetweather की मानें तो केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में फुहारें पड़ सकती हैं.



इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान में भी बारिश की संभावना है. वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बरसात हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड इत्यादि राज्यों में तेज धूप के साथ लू चलने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. इन राज्यों में आगामी दिनों में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. तेज धूप रहेगी और लू चलेगी. वहीं, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की बात करें तो आसमान साफ रहेगा और तेज धूप​ खिलेगी. उत्तराखंड की बात करें तो यहां आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बढ़ते तापमान से राहत नहीं मिलेगी. राजस्थान की राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

Share:

Next Post

पश्चिम बंगालः कलकत्ता हाईकोर्ट बीरभूम हिंसा की CBI जांच को लेकर आज जारी करेगा आदेश

Fri Mar 25 , 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले में हुई हिंसा (Violence Birbhum district) की केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग वाली याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) आज यानी शुक्रवार को अपना आदेश जारी करेगा। फिलहाल इस मामले की एसआईटी जांच (SIT investigation) की जा रही है। कोलकाता हाईकोर्ट ने बीरभूम हत्याकांड […]