देश

एक समय जब जापान करता था भारतीय रूपयों की प्रिंट, जानिए पूरी कहानी

नई दिल्‍ली (New Delhi)। यह तो सभी को मालूम होगा कि भारत की एक अलग करेंसी है, लेकिन यह मालूम नहीं होगा कि कभी यह मुद्रा विदेशों से छपकर आती थी। जी हां- एक समय पर जापान (Japan) ने भारतीय करेंसी (Indian currency) नोट छापे थे। ये भारत में फर्जी नोट भेजने की कोई चाल नहीं थी बल्कि परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी थीं कि जापान (Japan) को यह कदम उठाना पड़ा. मजेदार बात ये भी है कि यह नोट भारत में नहीं बल्कि आज के म्यांमार (Myanmar) और तब के बर्मा के लिए छापे गए थे. यह पढ़कर जरूर आपको हैरानी हुई होगी। इसके पीछे की दिलचस्प कहानी आज हम आपको बताएंगे।



जानकारी के लिए बता दें कि इसका कनेक्शन दूसरे विश्व युद्ध से है। तब भारत की ही तरह बर्मा भी ब्रिटेन की एक कॉलोनी थी. युद्ध के समय जापान और ब्रिटेन 2 अलग गुटों में थे। जापान ने 1939 में विश्व युद्ध शुरू हुआ औप 1942 में जापान ने बर्मा में अंग्रेजी सेना को पीछे धकेल पर वहां अपना कब्जा जमा लिया। 1944 तक बर्मा उन्हीं के कब्जे में रहा. इस दौरान वहां व्यापारिक गतिविधियों या सामान की खरीद-फरोख्त के लिए करेंसी की जरूरत थी. बर्मा में कई सालों से ब्रिटिश राज होने के कारण वहां भी भारतीय रुपये में ही ट्रेड किया जाता था. जब जापान ने वहां कब्जा कर एक अस्थाई सरकार बनाई तो उसने उन्हीं भारतीय रुपयों का इस्तेमाल जारी रखा।


जापान ने छापे भारतीय नोट
जापान ने बर्मा में करेंसी की प्रवाह बनाए रखने के लिए 1942 में 1, 5 और 10 सेंट्स (पैसे), 1, 5 और 10 रुपये के नोट छापकर बर्मा को दिए. 1944 में 100 रुपये का नोट भी छापा गया. हालांकि, 1945 में जापान ने सरेंडर कर दिया। इन करेंसी नोट पर B लिखा होता था. इसका B का मतलब बर्मा था। इस दौर में जापान की हर करेंसी नोट पर कोई कोड लिखा ही होता था. बर्मा के रूपये का कोड B था।

हर नोट के नीचे ‘Government of Great Imperial Japan’ लिखा होता था। इसके अलावा जापान के वित्त मंत्रालय की ओर से एक प्रतीक भी छपा होता था. इन नोटों पर बौद्ध धर्म की झलक दिखाई देती थी। इन पर मंदिर या बौद्ध मठों की तस्वीर भी छपी हुई थी।

सरेंडर के बाद नहीं रहा मोल
1945 में जापान पर यूएस ने परमाणु बम से हमला किया और जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया. इस तरह से दूसरे विश्व युद्ध का अंत हो गया। युद्ध खत्म होने और जापान के सरेंडर के बाद बर्मा में उनके द्वारा जारी इस करेंसी का कोई मोल नहीं रहा और ये खत्म हो गई है, हालांकि, ऐसा माना जाता है कि आज ये करेंसी काफी कीमती है।

Share:

Next Post

ICICI बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, 6 महीने बढ़ाई FD की यह खास स्‍कीम

Sat Apr 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposits) में निवेश करके अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम ‘ICICI Bank Golden Years FD’ को अगले 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया है। बता दें […]