चुनाव 2024 देश राजनीति

BJP कोर ग्रुप की बैठक में UP, राजस्थान, तेलंगाना, छग और बंगाल पर हुआ मंथन

नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) आने वाले हैं। सभी दल चुनाव जीतने के लिए जुट गई हैं। इस बीच भाजपा (BJP) ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पांच राज्यों पर मंथन (Brainstorming on five states.) के लिए कोर ग्रुप की बैठक (Core group meeting) बुलाई। बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), संगठन महासचिव बीएल संतोष (Organization General Secretary BL Santosh) और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने की। बैठक में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर मंथन किया गया।


संदेशखाली में हुई बर्बरता पर भी विशेष रूप से बात
सबसे पहले उत्तरप्रदेश कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में शाह, नड्डा और संतोष के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रिजेश पाठक, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक में हारी हुई सीटों को जीतने के लिए मंथन किया गया। रायबरेली और मैनपुरी के लिए खास रणनीति बनाई गई। एमएलसी चुनाव पर भी चर्चा हुई। इसके बाद बंगाल पर बात की गई। बंगाल कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सबने सभी 42 लोकसभा सीटों पर चर्चा की। संदेशखाली में हुई बर्बरता पर भी विशेष रूप से बात हुई। बैठक में मजूमदार ने कहा कि पीएम की प्रस्तावित रैली एक मार्च को आरामबाग जिले में होने वाली है। 2 मार्च को उनकी रैली कृष्णानगर में प्रस्तावित है। वह दोनों रैलियों को संबोधित करेंगे और कई योजनाएं राज्य और देश को समर्पित करेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी बंगाल से प्रचार का शंखनाद करेंगे। भाजपा राज्य की 42 में से 35 सीटें हासिल करना चाहती है।

तेलंगाना में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा
यूपी और बंगाल के बाद तेलंगाना कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, डी.के. अरुणा, डॉ. के. लक्षण, बंदी संजय और अटला राजेंद्र मौजूद रहे। भाजपा राज्य की 17 लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। तेलंगाना की करीब चार सीटों पर भाजपा का कब्जा है। छत्तीसगढ़ कोर ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में नए चेहरों पर चर्चा हुई। चार सीटों पर अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवार को मैदान में उतारने की बात हुई। कोरबा और बस्तर, जो भाजपा पिछली बार हार गई थी, उस पर भी बात की गई। वहीं, राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी और प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह-प्रभारी विजय रहाटकर और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया मौजूद थे। बैठक में सभी सीटों पर मंथन हुआ। उम्मीद है कि पार्टी पहली लिस्ट में सात से नौ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है।

Share:

Next Post

Aamir Khan: 'तलाक के बाद मांगा था फीडबैक?, आमिर खान ने पूछा तो किरण राव ने गिनवा दी थी पूरी लिस्ट

Sun Feb 25 , 2024
नई दिल्‍ली । आमिर खान (Aamir Khan)और किरण राव तलाक(Kiran Rao divorce) के बाद भी अच्छे दोस्त हैं। पब्लिक इवेंट में उनके बीच की बॉन्डिंग (bonding)दिखाई पड़ती है। दोनों अक्सर साथ में नजर (often seen together)आते हैं। हाल ही में जब आमिर और रीना दत्ता की बेटी आइरा की शादी हुई तब भी किरण मौजूद […]