इंदौर। मंगलवार 20 मई को मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित की गई है, जिसकी जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। पुलिस-प्रशासन, निगम, प्राधिकरण से लेकर सभी विभाग इसमें जुटे हैं। वहीं राजवाड़ा में ही अस्थायी सीएम कार्यालय भी तैयार किया जा रहा है और कलेक्टर ने इस बैठक को लेकर अधिनस्थ अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी है। पूरी मोहन सरकार इस अवसर पर इंदौर में मौजूद रहेगी। संभव है कुछ मंत्री और अफसर एक दिन पहले ही शहर पहुंच जाएं। लोकमाता अहिल्या देवी की 350वीं वर्ष समाप्ति के अवसर पर यह बैठक आयोजित की गई है।
नगर निगम द्वारा जहां राजवाड़ा के सामने स्थित अहिल्या उद्यान को सजाया-संवारा जा रहा है, वहीं प्रतिमा को भी विशेष केमिकल से साफ किया गया। कूड़ा-करकट हटाकर पूरे उद्यान में नए सजावटी गमले भी लगाए जा रहे हैं, तो फव्वारे को भी चालू किया गया है। दूसरी तरफ राजवाड़ा के भीतर भी कैबिनेट बैठक के लिए पूरा सेटअपर किया जा रहा है। इसके लिए विशाल टेबल और मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों और मुख्य सचिव के साथ सभी अधिकारियों की बैठक व्यवस्था की जा रही है और उनके साथ ही अस्थायी सीएम कार्यालय भी बनाया जा रहा है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें प्रशासन से लेकर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं। मुख्य आयोजन यानी राजवाड़ा के लिए अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य और उनके साथ एसडीएम निधि वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है और पिछले दिनों निलंबित किए गए अपर तहसीलदार नांदेड़ा को भी उनके साथ ड्यूटी पर लगाया गया है। वहीं सीएम ग्रीन रूम की जिम्मेदारी एसडीएम सीमा कनेश और तहसीलदार विकास रघुवंशी को सौंपी गई है, तो अहिल्या उद्यान और प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण सहित अन्य जिम्मेदारियां निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर देखेंगे। कैबिनेट में शामिल होने वाले सभी अतिथियों के सत्कार और उन्हें प्रतीक चिन्ह वितरण की जिम्मेदारी प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार और सम्पदा अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को सौंपी गई है। अस्थायी सीएम कार्यालय का जिम्मा एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे और आईटी अधिकारी शीतल पाठक के जिम्मे रहेगी। मीडिया से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए जनसम्पर्क उपसंचालक आरआर पटेल और उनकी टीम जिम्मेदारी संभालेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved