खेल

IPL 2022: बायो-बबल तोड़ने पर लगेगा प्रतिबंध, फ्रेंचाइजियों को देने होंगे करोड़ों रुपये, परिवार के सदस्यों के लिए कड़े नियम


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल बायो-बबल के लिए कड़े नियम बनाए हैं। बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था कि इस बार बायो-बबल के नियम पहले से ज्यादा सख्त होंगे और उसने ऐसा किया भी है। इस बार बायो-बबल तोड़ने पर जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके अलावा खिलाड़ियों पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के परिवार के लिए भी कड़े नियम बनाए गए है। यहां तक कि फ्रेंचाइजी पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

बीसीसीआई ने पिछले साल हुई गलतियों से सीखा है। आईपीएल 2021 में तीनों टीमों द्वारा बायो-बबल तोड़ने के कारण टूर्नामेंट को बीच में रोका गया था। इसके बाद आईपीएल का दूसरा चरण सितंबर-अक्टूबर में यूएई में आयोजित किया गया था। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने नियमों में लिखा है, “कोविड-19 महामारी व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है। टूर्नामेंट से जुड़े सभी सदस्यों के द्वारा इन नियमों का पालन करना होगा।”

आईपीएल बायो-बबल के नियम जानें: (खिलाड़ी, अधिकारी और मैच अधिकारी के लिए)

  • पहली बार बायो-बबल तोड़ने पर उस खिलाड़ी, अधिकारी या मैच अधिकारी को सात दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा।
  • दूसरी बार नियम तोड़ने पर खिलाड़ी, अधिकारी या मैच अधिकारी को उन मैच के लिए पैसे नहीं मिलेंगे जिनमें वे शामिल नहीं हो पाएंगे। उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा। सात दिन क्वारंटीन होने के बाद यह प्रतिबंध लागू होगा।
  • तीसरी बार यह गलती करने पर खिलाड़ी, अधिकारी या मैच अधिकारी को आईपीएल के बायो-बबल से बाहर निकाल दिया जाएगा। फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी के बदले दूसरा खिलाड़ी नहीं मिलेगा।

कोविड टेस्ट के लिए भी नए नियम
बीसीसीआई ने कोविड टेस्ट के लिए भी अलग से नियम बनाए हैं। कोई सदस्य अगर कोविड टेस्ट कराने से चूक जाता है तो पहली बार उसे चेतावनी दी जाएगी। दूसरी बार 75 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा और स्टेडियम या ट्रेनिंग ग्राउंड में जाने पर पाबंदी लगाई जाएगी।

परिवार के लोगों के लिए बायो-बबल नियम जानें:

  • पहली बार बायो-बबल तोड़ने पर सात दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा। परिवार से संबंधित खिलाड़ी को भी सात दिन के लिए क्वारंटीन होना होगा। उन्हें उस मैच के लिए पैसे नहीं मिलेंगे जिसमें वे नहीं खेलेंगे।
  • दूसरी बार नियम तोड़ने पर परिवार के उस सदस्य को आईपीएल के बायो-बबल से पूरे सीजन के लिए निकाल दिया जाएगा। संबंधित खिलाड़ी को सात दिन के लिए क्वारंटीन होना होगा। उन्हें उस मैच के लिए पैसे नहीं मिलेंगे जिसमें वे नहीं खेलेंगे।

फ्रेंचाइजियों पर लगेगा बड़ा जुर्माना
इन नियमों के अलावा खिलाड़ियों के साथ-साथ फ्रेंचाइजियों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। पहली बार किसी सदस्य द्वारा गलती होने पर फ्रेंचाइजी को एक करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर दिए जाएंगे। दूसरी बार गलती होने पर फ्रेंचाइजी के एक अंक और तीसरी बार गलती होने पर दो अंक काटे जाएंगे। इसके अलावा किसी टीम ने बायो-बबल में बाहरी आदमी को आने दिया तो पहली गलती पर एक करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर दिए जाएंगे। दूसरी गलती पर एक अंक और तीसरी गलती पर दो अंक काटे जाएंगे।

Share:

Next Post

शाह-नड्डा की योगी संग बैठक में साफ होगी भावी सरकार की तस्वीर, प्रभारी प्रधान और संगठन महासचिव भी रहेंगे मौजूद

Wed Mar 16 , 2022
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में नई सरकार की तस्वीर बुधवार को साफ हो जाएगी। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहली बैठक करेंगे। इसमें संगठन महासचिव बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील […]