खेल

एशेज : इंग्लैंड का संघर्ष जारी, रूट और मलान के नाबाद अर्धशतक

ब्रिस्बेन। कप्तान जो रूट ( नाबाद 86) और डेविड मलान (नाबाद 80) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने यहां खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 220 रन बना लिए। इंग्लिश टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 58 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे।

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरूआत खराब रही और केवल 23 के कुल स्कोर पर रोरी बर्न्स (13) को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद 61 के कुल स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने हासिब हमीद (27) को कैरी के हाथों कैच कराकर इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद मलान और रूट ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और इंग्लिश टीम को 200 के पार ले गए। रूट और मलान के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 159 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी आज 425 रनों पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए शानदार 152 रन बनाए। हेड के अलावा डेविड वॉर्नर ने 94 और मार्नस लाबुस्छाने ने 74 व मिचेल स्टार्क ने 35 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से ऑली रॉबिन्सन और मार्क वुड ने 3-3, क्रिस वोक्स ने दो व जैक लिच और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन 50.1 ओवर फेंके गए और ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस के पांच विकेटों की बदौलत इंग्लैंड को 147 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने पांच, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो व कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एलआईसी को मिली इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी

Sat Dec 11 , 2021
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India (LIC)) को इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank.) में 10 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इंडसइंड बैंक ने शेयर […]