चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP के होशंगाबाद में होगा दिलचस्प मुकाबला! दो सगे भाइयों में होगी टक्कर

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए भाजपा ने 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। अब तक कुल 230 में 228 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान हो चुका है। अब केवल गुना और विदिशा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है। इसके साथ तय हो गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिंधिया की मामी पूर्व मंत्री माया सिंह (Former minister Maya Singh) ग्वालियर पूर्व से मैदान में उतरी हैं। वहीं, होशंगाबाद (Hoshangabad) में पार्टी ने मौजूदा विधायक सीतासरन शर्मा (MLA Sitasaran Sharma) को उम्मीदवार बनाया है। यहां मुकाबला दो सगे भाइयों में होगा।


होशंगाबाद में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां भाजपा ने डॉ. सीतासरन शर्मा को टिकट दिया है, जबकि यहां से कांग्रेस उनके सगे भाई गिरिजा शंकर शर्मा को टिकट दे चुकी थी। गिरिजा शंकर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो चुके थे। पिछले 33 साल से शर्मा परिवार का इस सीट पर कब्जा रहा है। 2003 और 2008 में गिरिजा शंकर यहां से भाजपा विधायक थे। वहीं, 2013 और 2018 सीतासरन शर्मा विधायक रहे। भाजपा ने ग्वालियर पूर्व से पूर्व मंत्री और सांसद माया सिंह को टिकट दिया है। वे रिश्ते में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मामी लगती हैं। 2018 में यहां से कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल जीते थे, जबकि भाजपा के सतीश सिकरवार को हार मिली थी। सिकरवार अब कांग्रेस में चले गए हैं और यहीं से उम्मीदवार हैं।

Share:

Next Post

MP: विंध्य जनता पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह, जानें कैसा है नारायण त्रिपाठी की पार्टी का लोगो

Sat Oct 21 , 2023
भोपाल। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद अब मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी (Former Maihar MLA Narayan Tripathi) खुद की पार्टी विंध्य जनता पार्टी (VJP) से मैहर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी को निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनाव चिन्ह दो गन्ना और एक किसान आवंटन (sugarcane and farmer allocation) भी […]