टेक्‍नोलॉजी

Vivo के ये दो दमदार ऑनलाइन लिस्‍ट, भारत में जल्‍द दे सकते हैं दस्‍तक

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही भारत में Y सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिनके नाम Vivo Y76s और Vivo Y53L हो सकते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यह दोनों फोन IMEI और भारत की CEIR वेबसाइट पर लिस्ट हुए हैं। इन लिस्टिंग के द्वारा कथित रूप से फोन के नाम व मॉडल नंबर का खुलासा होता है। बता दें, Vivo Y76s और Vivo Y53L नाम से कोई भी फोन अब-तक लॉन्च नहीं किए गए हैं, यदि लीक जानकारी सही साबित होती है तो अटकले लगाई जा सकती है कि इन फोन को सबसे पहले भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

Pricebaba की रिपोर्ट के मुताबिक Vivo कंपनी के दो फोन मॉडल नंबर के साथ IMEI और भारत की CEIR वेबसाइट पर लिस्ट हुए हैं, जिसके जरिए फोन के मोनिकर व भारत लॉन्च का इशारा मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार, IMEI लिस्टिंग पर मॉडल नंबर V2111A लिस्ट है, जिसका मोनिकर Vivo Y76s है। CEIR लिस्टिंग से खुलासा होता है कि यह दोनों फोन 4जी एलटीई के साथ आएंगे, जिनमें 5जी सपोर्ट नहीं मिलेगा। इससे संकेत मिलता है कि यह दोनों कंपनी के किफायती मॉडल्स के रूप में पेश किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y76s फोन 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2111A के साथ ही लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग से फोन की चार्जिंग क्षमता की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके मुताबिक फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगा।



इसके अलावा, इन दोनों फोन से संबंधित अधिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन यदि सच में इन फोन को जल्द ही भारत में पेश किया जाने वाला है, तो उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आने वाले दिनों में खुद इन फोन से संबंधित आधिकारिक जानकारी से पर्दा उठाए।

Share:

Next Post

Asus ZenFone 8 सीरीज बेहतरीन फीचर्स के साथ इस दिन होगी लांच, मिलेगा 64MP का दमदार कैमरा

Tue May 11 , 2021
Asus ZenFone 8 सीरीज़ 12 मई को लॉन्च की जाएगी, लॉन्च से पहले स्मार्टफोन्स से संबंधित कई लीक्स व रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, Asus ZenFone 8 और Asus ZenFone 8 Flip। असूस ज़ेनफोन 8 फ्लिप फोन Asus 6Z की तरह रियर फ्लिप […]