img-fluid

नर्स का वेश बनाकर आई चोरनी, बच्चे को ले जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद

November 16, 2020

एमवाय अस्पताल में फिर बच्चा चोरी की वारदात
इन्दौर। प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सालय एमवाय में फिर बच्चा चोरी जाने का मामला प्रकाश में आया है। कल दोपहर एक युवती नर्स की ड्रेस में आई और कुछ बच्चों को चैक करने के बाद एक बच्चे को यह कहकर उठाकर ले गई कि इसकी धड़कन तेज है, जांच करना पड़ेगी। जांच के दौरान बच्चा चोरनी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार संयोगितागंज पुलिस ने पंचम की फैल निवासी लोकेश बियाणी की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ बच्चा चुराने का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि लोकेश ने पत्नी राखीबाई को कल एमवाय अस्पताल स्थित पहली मंजिल के वार्ड नंबर 3 में भर्ती कराया था। सुबह 5 बजे राखी ने बच्चे को जन्म दिया था। दोपहर में लोकेश किसी काम से घर गए तो उसी दौरान नर्स की ड्रेस पहने एक युवती वहां पहुंची, जिसने अन्य बच्चों को भी वार्ड में चैक किया और राखी के बच्चे को देखने के बाद उसकी सास राजूबाई से कहा कि इस बच्चे की धड़कन तेज चल रही है, इसकी जांच करना पड़ेगी। इस दौरान नीचे जाने पर चोरनी ने बच्चे की दादी से कहा कि आप पर्ची बनवाकर लाओ। जब वह पर्ची बनाने गई इसी बीच बच्चा चुराने वाली युवती वहां से गायब हो गई।

ताले में बंद कर दिया नाबालिग को
उधर एरोड्रम पुलिस ने बताया कि 14 साल की एक किशोरी को युवक ने अगवा कर कमरे में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि किशोरी को शनि नामक युवक अगवा कर ले गया और पंचशील नगर स्थित जी ब्लाक में एक कमरे में बंद कर दिया। उसके परिजन उसकी तलाश करते हुए कमरे में पहुंचे तो कमरे में ताला लगा हुआ था, लेकिन किशोरी द्वारा शोर मचाने की आवाज बाहर आने पर परिजन ने ताला तोड़ा और किशोरी को मुक्त कराकर मामले की रिपोर्ट लिखाने एरोड्रम थाने पहुंचे।

Share:

लाश की झाडफ़ूंक, नहीं लौटे प्राण

Mon Nov 16 , 2020
इंदौर। आलमारी के नीचे से रुपए निकाल रही एक महिला को सांप ने काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार संजय गांधी नगर की रहने वाली रंतूबाई पति करण की एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन ने बताया कि कल करण ने रंतूबाई से रुपए मांगे तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved