बड़ी खबर व्‍यापार

कुबेर का खजाना साबित हुई यह कंपनी, कई लोग बने लखपति


मुंबई । शेयर बाजार (Stock Market) हमेशा अप्रत्याशित रहा है, फिर भी पिछले कुछ सप्ताह काफी अच्छे नहीं रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी शेयर (Share) में निवेश करते समय निवेशक को कंपनी के बिजनेस मॉडल और इंडस्ट्रीज के ग्रोथ को देखना चाहिए. इन इसके बाद निवेशक को ‘बाय, होल्ड एंड फॉरगेट’ स्ट्रैटजी को अपनाना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक निवेश करने से निवेशक को कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है.

दरअसल, कुछ शेयरों ने बीते सालों में अच्छा रिटर्न दिया है. आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) उनमें से एक है. अगर आपने आरती इंडस्ट्रीज के स्टॉक में निवेश किया होता तो आपको 10 वर्षों की अवधि में 6,500 फीसदी से अधिक रिटर्न मिलता. 10 साल पहले निवेश करने वाले निवेशकों को कंपनी शानदार रिटर्न दे रही है. कंपनी का स्टॉक 9 फरवरी 2012 को 14.70 रुपये से बढ़कर 8 फरवरी 2022 को 979.80 रुपये हो गया है. एक निवेशक जिसने 10 साल पहले कंपनी के स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया था, उसे रिटर्न में 6.5 लाख रुपये से ज्यादा मिला.



इस बीच, एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) आरती इंडस्ट्रीज पर मंदी की स्थिति में रही. ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार, टोल्यूनि सेगमेंट अनटैप्ड रहता है और आयात के माध्यम से पूरा किया जाता है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयर के लिए 1,380 रुपये तय किए हैं.

जहां कंपनी ने पहले निवेशकों को शानदार रिटर्न की पेशकश की है, वहीं बाजार के विशेषज्ञ भविष्य के रिटर्न को लेकर संशय में हैं. यह मुख्य रूप से अनुसंधान और विकास पर कंपनी के फोकस के कारण है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर लगभग 357 फीसदी बढ़कर 772.49 करोड़ रुपये हो गया. संचालन से फर्म का राजस्व वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 101 फीसदी बढ़कर 2,636.16 करोड़ रुपये हो गया.

Share:

Next Post

उइगर नरसंहार को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख को चीन ने नहीं दी जांच की अनुमति

Mon Feb 21 , 2022
बीजिंग। चीन में उइगरों का हो रहा नरसंहार (Genocide of Uighurs in China) किसी से छुपा नहीं है। शिनजियांग क्षेत्र (Xinjiang area) के बारे में कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने कुछ रिपोर्ट भी छापी हैं। इस बीच जर्मनी(Germany) में चल रहे म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (Munich Security Conference) में चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Chinese Foreign […]