टेक्‍नोलॉजी

भारत में इस दिन लॉन्‍च होगा Xiaomi का ये धांसू फोन, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली. Xiaomi 11i सीरीज़ की लाइव स्ट्रीम के आखिर में कंपनी ने एक और 120W फास्ट-चार्जिंग स्मार्टफोन के आगमन को टीज किया, जिसे ‘द हाइपरफोन’ कहा जाता है. आज, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर हैंडसेट और भारत के लिए इसकी लॉन्च डेट का खुलासा किया है. आगामी ‘Xiaomi HyperPhone’ का नाम Xiaomi 11T Pro है. इस स्मार्टफोन के 19 जनवरी को भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है. आइए जानते हैं Xiaomi 11T Pro HyperPhone के जबरदस्त फीचर्स…

चीन में लॉन्च में किया जा चुका है Xiaomi 11T Pro
Xiaomi 11T Pro का अनावरण Xiaomi 11T के साथ सितंबर 2021 के मध्य में किया गया था. इसने मुख्य भूमि चीन के बाहर 120W फास्ट चार्जिंग के साथ पहले हैंडसेट के रूप में शुरुआत की. अपनी प्रारंभिक रिलीज के लगभग चार महीने बाद, फोन आखिरकार भारत में आने के लिए तैयार है.


Xiaomi 11T Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
हालांकि हम इस डिवाइस के बारे में सब कुछ जानते हैं, Xiaomi India की वेबसाइट पर एक समर्पित पेज है, जो आने वाले दिनों में फोन की प्रमुख विशेषताओं का खुलासा करेगा. 120W फास्ट चार्जिंग के अलावा, Xiaomi 11T Pro में अन्य दिलचस्प स्पेक्स भी हैं इनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC, LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज, 6.6-इंच FHD + 120Hz 10-बिट AMOLED डिस्प्ले के साथ Dolby Vision और गोरिल्ला ग्लास विक्टस शामिल हैं.

Xiaomi 11T Pro कैमरा
अन्य विशेषताओं में 108MP (वाइड) + 8MP (अल्ट्रावाइड) + 5MP (टेलीमैक्रो) ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, डॉल्बी एटमॉस-समर्थित ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, हारमोन कार्डन द्वारा ट्यून किए गए, MIUI 12.5 Android 11 पर आधारित, और 5,000mAh की बैटरी शामिल हैं.

Share:

Next Post

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की

Tue Jan 11 , 2022
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों का चुनाव हुआ है उनको दिनेश मोहनिया ने बधाई दी। दूसरी सूची में 18 प्रत्याशियों […]