बड़ी खबर

भारत के इस एक निर्णय से गदगद हो गया चीन, मगर भारतीयों को होगा ज्यादा फायदा

नई दिल्ली: भारत (India) के एक फैसले से चीन (China) खुश हो गया है। दरअसल भारत ने चीनी नागरिकों (Chinese citizens) के लिए अब वीजा नियमों (visa rules) में सहूलियत देने का मन बनाया है। ऐसे में चीनी पेशेवर खुशी से गदगद हैं। भारत में उन्हें अब ज्यादा मौके मिलेंगे। वहीं इस फैसले से चीनी तकनीशियनों की आसानी से उपलब्धता से भारतीय उद्योंगों की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है। इसीलिए सरकार ऐसे पेशेवरों और तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाले चीनी नागरिकों को वीजा की समय पर मंजूरी देने के लिए प्रक्रियाओं को और अधिक सुव्यवस्थित करने पर विचार कर रही है जिनकी विशेषज्ञता की भारतीय उद्योग को विनिर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए जरूरत है।


भारतीय उद्योग (Indian Industry) जगत के दिग्गजों ने सरकार को अवगत कराया कि उन्हें कारखानों में मशीनें स्थापित करने जैसे जरूरी कार्यों के लिए चीनी पेशेवरों की विशेषज्ञता की आवश्यता होती है, लेकिन उनके लिए वीजा प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार (Goverment) ने हाल ही में तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाले उन चीनी नागरिकों के खातिर वीजा अनुमोदन को सुव्यवस्थित करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया लागू की है जिनकी विशेषज्ञता की जरूरत ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन’ योजना के तहत विक्रेताओं को होती है। नाम न उजागर करने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘अब हम संभवत: अन्य के लिए इसे और उदार बना रहे हैं।

भारत सरकार ने अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए यह फैसला किया है। चीनी नागरिकों को वीजा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए अब प्रक्रिया जारी है और एक कैबिनेट नोट तैयार किया जा रहा है। मौजूदा प्रणाली के तहत, विनिर्माण क्षमता स्थापित करने में मदद करने के लिए आने वाले चीनी नागरिकों के खातिर वीजा मंजूरी में तेजी लाने के वास्ते भारत के पास एक एसओपी है। हमने पहले ही इसे काफी हद तक सुव्यवस्थित कर दिया है। अब हम यह देख रहे हैं कि उनके लिए और क्या किया जा सकता है।’’ उद्योग जगत से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि समस्या तब आती है जब भारतीय अधिकारी चीनी पेशेवरों के लिए विश्वविद्यालय योग्यता प्रमाणपत्र पर जोर देते हैं।

Share:

Next Post

इमरान खान के राजनीतिक 'दुश्मनों' में तकरार, शरीफ से अलग बिलावल को पीपीपी ने बनाया पीएम कैंडिडेट

Thu Jan 4 , 2024
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी को चुनाव घोषित कर दिए गए हैं। आम चुनाव (General election) से पहले राजनीतिक (political) उठापटक शुरू हो गई है। इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ एक गठबंधन (alliance) बनाकर शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की सरकार बनी थी। इस सरकार में बिलावल भुट्टो पीपीपी यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी […]