टेक्‍नोलॉजी

150W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus के इस फोन पर मिल रही 5,000 रुपये तक की छूट, जानें कीमत व ऑफर

 

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप OnePlus 10T को हाल ही में लॉन्च किया गया है और आज यानी 6 अगस्त को पहली सेल है। OnePlus 10T को आज अमेजन और कंपनी की साइट से खरीदा जा सकेगा। OnePlus 10T के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 4800mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 150W की SUPERVOOC Endurance एडिशन वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के साथ तीन रियर कैमरे भी दिए गए हैं। OnePlus 10T में 16 जीबी रैम भी है।

OnePlus 10T 5G की कीमत
OnePlus 10T5G को दो कलर ऑप्शन मून ब्लैक और जेड ब्लैक में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 55,999 रुपये रखी गई है। ICICI और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी।


OnePlus 10T की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10T में एंड्रॉयड 12 के साथ OxygenOS 12.1 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 950 निट्स की ब्राइटनेस और डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलती है। फोन की डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus 10T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 16 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

OnePlus 10T 5G का कैमरा
OnePlus 10T 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और Nightscape 2.0 का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर दिया गया है।

OnePlus 10T 5G की बैटरी
OnePlus 10T में 4800mAh की डुअल सेल बैटरी मिलती है, जो 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 100 फीसदी तक मात्र 19 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। OnePlus 10T 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-C पोर्ट है। फोन में सिक्योरिटी के लि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Share:

Next Post

मेडिकल टूरिज्म में भारत दुनिया को छोड़ रहा पीछे, टॉप 10 देशों में बनाई जगह

Sat Aug 6 , 2022
नई दिल्ली: भारत में कई खूबसूरत टूरिज्म प्लेस हैं, जहां दुनियाभर के लोग घूमने आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत मेडिकल टूरज्म के मामले में दुनिया के 10 स्थानों में शामिल हो गया है. हर साल, लाखों विदेशी नागरिक इलाज के लिए मेडिकल टूरिज्म वीजा पर भारत आते हैं. आजकल भारत में […]