टेक्‍नोलॉजी

भारतीय बाजार में धूम मचाने जल्‍द आ रही है Hyundai की ये दमदार SUV, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

टेक कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी 7 सीटर एसयूवी Hyundai Alcazar को लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा। सबसे ख़ास बात ये है कि इस एसयूवी को कंपनी की पहले से पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta के आधार पर बनाया जा रहा है। ऐसे में Alcazar एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक क्रेटा जैसा है। आए दिन इस एसयूवी से जुड़ी कुछ अपडेट्स सामने आती रहती हैं और अब एक बार फिर से इस एसयूवी की नई अपडेट्स सामने आई हैं जिनके बारे में में आप भी जान लीजिए।

आपको बता दें कि Hyundai Alcazar एसयूवी को इसे महीने लॉन्च किया जाना तय है और लॉन्चिंग से पहले ही इससे जुड़ी अहम डीटेल्स सामने आई हैं जिनके अनुसार कंपनी Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में लॉन्च किया जाएगा। Hyundai Alcazar को सिग्नेचर, सिग्नेचर (O), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम और प्लेटिनम (O) वेरिएंट में उतारा जा सकता है।



इनमें सिग्नेचर इस SUV का बेस मॉडल होगा, वहीं बात करें टॉप मॉडल की तो ये प्लेटिनम (O) वेरिएंट होगा। इन ट्रिम्स को 17 वेरिएंट में विभाजित किया जाएगा। Alcazar सिग्नेचर केवल 6-सीटर विकल्प और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा जाएगा। बेस मॉडल होने की वजह से कीमत कम रखने के लिए ऐसा किया जा सकता है। नई Alcazar एसयूवी में ट्राई-बीम एलईडी हेडलैंप सेटअप, क्रोम-स्टड कैस्केडिंग ग्रिल, मस्कुलर फ्रंट बम्पर, रीडिजाइन्ड स्किड प्लेट, नया फॉग लैंप, 2,760 मिमी का व्हीलबेस दिया जाने वाला है।

अगर बात करें इंजन और पावर की तो इस मामले में हुंडई की नई 7-सीटर एसयूवी Alcazar काफी अलग है। जहां हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्प 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल, और 1.5-लीटर डीजल के साथ उपलब्ध है। वहीं अलकाज़र 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल पावरप्लांट के विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन बेस्ट-इन-सेगमेंट 157 बीएचपी की पावर और 191 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी के दावें के अनुसार अलकज़ार का पेट्रोल मॉडल 10 सेकंड से भी कम समय में शून्य से 100 किमी / घंटा तक स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Share:

Next Post

बैंड-बाजा लेकर बॉयफ्रेंड के घर बारात लेकर पहुंची लड़की, दो दिन बाद लड़के की थी शादी

Thu Jun 3 , 2021
अमूमन लड़का, लड़की के घर बारात लेकर पहुंचता है, लेकिन गोरखपुर के सरदानगर के रामपुर गांव में उल्टा हुआ है। यहां बुधवार को एक लड़की गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर लड़के के घर पहुंच गई। जबकि लड़के की किसी और लड़की से 2 दिन बाद शादी होनी है। आरोप है लड़का और लड़की का पिछले […]