जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सर्दियों में इम्‍युनिटी को मजबूत बनानें में मददगा होंगे ये सूप


तापमान में गिरावट होते ही लोगों के शरीर में कंपकंपाहट बढ़ जाती है। ऐसे में लोग सर्दियों में गर्म चीजों का सेवन करते हैं। इसके अलावा, उन खाद्य पदार्थों को भी इस मौसम में खाया जा सकता है जो शरीर को गर्माहट प्रदान करता हो। ठंड के महीने में लोगों की इम्युनिटी भी प्रभावित होती है, इसी वजह से इस मौसम में कई लोग खांसी-जुकाम, फीवर और गले में खराश जैसी समस्याओं से पीड़ित हो जाते हैं। ऐसे में खानपान को लेकर सतर्कता बरतना काफी जरूरी है क्योंकि कुछ जरूरी फूड आइटम्स लोगों को संक्रमण से बचाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कुछ सूप पीने से इम्युनिटी मजबूत होती है, आइए जानते हैं –

गाजर-अदरक सूप:
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होते हैं। इस वजह से सर्दी-जुकाम और बलगम की परेशानी से निजात मिलती है। वहीं, गाजर में बीटा-कैरोटिन मौजूद होता है जो इंफेक्शन को दूर रखने में कारगर है। इससे बना सूप शरीर को गर्मी प्रदान करता है। इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें बटर डाल सकते हैं।

मिक्स्ड वेजिटेबल सूप:
कई विटामिन्स जैसे कि ए, सी, ई और के से भरपूर होती हैं हरी सब्जियां। इसके अलावा, इन्हें फाइबर और मिनरल्स जैसे जरूरी पोषक तत्वों का भंडार भी माना जाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इम्युनिटी बढ़ाने के सर्वोत्तम व सरल उपायों में से एक है कि लोग रोज वेजिटेबल सूप का सेवन करें। बीन्स, ब्रोकली, पालक, पत्तागोभी, मटर, टमाटर, गोभी, शिमलामिर्च, गाजर, प्याज जैसी अपनी मनपसंद सब्जियों का इस्तेमाल कर सूप बना सकते हैं। इसमें जीरा और करी पत्ता मिलाने से गले में खराश की परेशानी भी दूर हो सकती है।

नारियल और मूंग दाल का सूप:
इन दोनों ही खाद्य पदार्थों को इम्युनिटी बूस्टर फूड्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। मूंग दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो आपको काफी समय तक संतुष्ट रखता है। वहीं, नारियल को मिनरल्स का बेहतरीन स्रोत माना जाता है। इस सूप में हल्दी, लौंग और काली मिर्च मिलाने से स्वास्थ्य की दृष्टि से ये सूप और भी अधिक फायदेमंद हो जाता है।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

अब भोपाल से आस, कौन करेगा टीम रणदिवे में काम

Sat Jan 16 , 2021
पुराने दावेदारों के गड़बड़ा सकते हैं गणित, अधिकांश नए चेहरों को मिलेगा मौका इंदौर। भाजपा में रायशुमारी होने के बाद अब टीम गौरव रणदिवे के लिए भोपाल से आस बनी हुई है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह में टीम घोषित कर दी जाएगी। टीम को लेकर इस बार ज्यादा मारामारी नहीं दिख रही […]