इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सूर्य ग्रहण के चलते इस बार 6 दिनी दीपोत्सव

इंदौर के बाजारों में जबरदस्त उत्साह, हर क्षेत्र में हो रही है जोरदार खरीदी
इंदौर।  इस बार दीपावली (Deepawali) का पांच दिनी दीप पर्व (Deep Festival) 6 दिन तक चलेगा, क्योंकि बीच में 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण ( Solar Eclipse) के चलते गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) अगले दिन यानी 26 अक्टूबर को होगी। संभवत: इस तरह का यह पहला मौका होगा, जब धनतेरस (Dhanteras) से लेकर भाई दूज (Bhai Dooj) तक दीपोत्सव 6 दिन में समाप्त होगा। 22 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीप पर्व की शुरुआत होगी। इस बार धनतेरस भी दो दिन 22 और 23 को मनाई जाएगी और फिर दीपावली 24 अक्टूबर को रहेगी, जिस दिन लक्ष्मी पूजन के साथ जोरदार आतिशबाजी (Fireworks) होगी। बाजारों में दीपावली की खरीददारी चरम पर है।


कोरोना (Corona) के कारण दो साल तक सारे त्यौहार भी डर-डर कर मनाए गए। हालांकि गत वर्ष भी दीपावली का उत्साह अच्छा था। लेकिन इस बार की दीपावली सभी बाजारों के लिए अच्छी बताई जा रही है। बीते एक साल से इंदौर का रियल इस्टेट कारोबार तेजी से चल रहा है और यहीं से आने वाला पैसा अलग-अलग क्षेत्रों में खर्च होता है। यही कारण है कि ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, गारमेंट्स से लेकर सोने-चांदी के आभूषणों सहित सभी क्षेत्रों में जोरदार खरीददारी हो रही है। इंदौर के सारे बाजारों में सुबह से रात तक भीड़ लगी है और सडक़ों पर जाम की स्थिति रहती है। राजवाड़ा क्षेत्र की रौनक तो दीप पर्व पर अलग ही नजर आती है। वहीं शहर के एबी रोड, एमजी रोड सहित अन्य क्षेत्रों के शॉपिंग मॉल, सभी बड़े प्रतिष्ठानों, खासकर ज्वेलर्स के शोरूम पर आकर्षक साज-सजावट और रोशनी की गई है। इस बार दीपावली 6 दिनों तक रहेगी। 22 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीप पर्व की शुरुआत होगी और 23 को भी धनतेरस के साथ रूप चौदस और धनवंतरि जयंती वहीं 24 को दीपावली, 26 को गोवर्धन पूजा और 27 को भाई दूज रहेगी।

Share:

Next Post

‘विक्रम वेधा’ फ्लॉप होने से ऋतिक के प्रशंसक भी निराश, गिनाए फिल्म न चलने के ये पांच बड़े कारण

Wed Oct 19 , 2022
मुंबई। क्या ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को फ्लॉप कराने में इसकी मार्केटिंग देख रही एजेंसियों ने बड़ी भूमिका निभाई? या फिर फिल्म के सिनेमाघरों तक पहुंचने से ठीक पहले रिलीज किया गया ‘अल्कोहोलिया’ गाना फिल्म की ब्रांडिंग खराब कर गया? कहीं फिल्म की लखनऊ की पृष्ठभूमि वाले सेट अबू धाबी में बनाना ही […]