इंदौर न्यूज़ (Indore News)

10 हजार की जमानत राशि इस बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन भरना होगी

एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी आयोग ने दे रखी है छूट मतदाता सूची के लिए भी प्रति पृष्ठ कीमत तय
इंदौर।  इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर उम्मीदवारों को नामांकन फार्म जमा करने के साथ जो जमानत राशि जमा करनी पड़ती है, वह इस बार सिर्फ ऑनलाइन ही होगी। 10 हजार रुपए का यह नामांकन शुल्क रहता है, वहीं एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए आयोग ने इसमें 50 फीसदी की छूट दे रखी है, यानि इन उम्मीदवारों को 5 हजार रुपए ही जमा करना पड़ेंगे। कल कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों के लिए ऑनलाइन राशि किस तरह जमा करना है, उसका प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया, वहीं मतदाता सूची के लिए भी प्रति पृष्ठ शुल्क के लिए राशि तय कर दी है।

अभी 4 अक्टूबर को आयोग के निर्देशानुसार इंदौर जिले की भी सभी 9 विधानसभा सीटों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया और राजनीतिक दलों को उसकी एक-एक प्रति नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। अब किसी उम्मीदवार को मतदाता सूची की कॉपी चाहिए तो उसके लिए प्रति पृष्ठ शुल्क का निर्धारण कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए, जिसमें मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संबंधित विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त की जा सकेगी और निर्धारित शुल्क चालान द्वारा जमा होगा। आयोग द्वारा सिंगल साइड प्रिंट आउट के लिए प्रति पृष्ठ 5 रुपए तथा डबल साइड प्रिंट आउट के लिए 7 रुपए प्रति पेज दर निर्धारित की है। आवेदक उक्त राशि साइबर ट्रेजरी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसी तरह इस बार चुनाव लडऩे वाले सभी उम्मीदवारों को अपने नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन ही जमा करवाना होगी। नामांकन राशि को जमा/प्राप्त करने के संबंध में कल आयुक्त कोष एवं लेखा ज्ञानेश्वर पाटिल एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं इनके अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मी आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

विजयवर्गीय ने पताका फहराई तो दादा दयालु ने घर-घर पैठ बनाई

Wed Oct 18 , 2023
मजदूरों के इलाके से पूरे शहर में खड़ा हुआ भाजपाई नेतृत्व… इंदौर (Indore)। क्षेत्र क्रमांक 2 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनौती देने वाले चिंटू चौकसे अपने क्षेत्र के लिए परिचित नाम हो सकते हैं, लेकिन इस क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला क्षेत्र ही नहीं प्रदेश में भी लोकप्रिय हैं। कुछ लोग उन्हें रॉबिनहुड […]