उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सुदामा मार्केट का काम जल्द पूरा करने के निर्देश

  • जल्दी दुकानों का आवंटन दो-व्यापारी परेशान हो रहे हैं-मामला सुदामा मार्केट दूध तलाई का- निगम आयुक्त ने बुलाई थी बैठक

उज्जैन। 1 महीने में सुदामा मार्केट का फ्लोर बनाओ और जल्दी से व्यापारियों को दुकान आवंटित करो। बहुत दिनों से चल रही ढील पोल से व्यापारी परेशान हो रहे हैं। जल्दी से उन्हें आवंटन दिया जाए।

दूध तलाई का सुदामा मार्केट लगभग तैयार है। यहाँ फ्लोर का काम होना है और फ्लोर के काम के चक्कर में अभी तक दुकानें आवंटित नहीं हो पाई है। इसी के चलते कल निगमायुक्त ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जब आवंटन नहीं होने का कारण पूछा गया तो अधिकारियों ने कहा एक फ्लोर तैयार नहीं है, इस चक्कर में अभी तक दुकाने नहीं दी। जबकि मामला दूसरा था पूर्व निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता और व्यापारियों के बीच पिछले कई दिनों से खटपट चल रही थी। अंशुल गुप्ता ठेकेदार का भुगतान भी नहीं कर रहे थे और व्यापारियों को आवंटन के लिए नई-नई शर्तें बता रहे थे। इसी के चलते यहाँ मार्केट अटका पड़ा था। कल इस मामले में निगमायुक्त रोशन सिंह ने बैठक में ही ठेकेदार को बुलवाया और पूछा क्या दिक्कत आ रही है। मार्केट का काम पूरा क्यों नहीं हो रहा है, 1 महीने के भीतर काम पूरा करो और हमें हर हाल में अगले महीने व्यापारियों को दुकान देना है, इसके लिए जो भी औपचारिकता है वह कर्मचारी पूरी कर लेंगे, व्यापारी परेशान नहीं होना चाहिए।


गौतम मार्ग चौड़ीकरण की फाइल भी एमआईसी भेजो
कल बैठक के दौरान निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि केडी गेट से इमली चौराहे तक के चौड़ीकरण की डीपीआर तैयार हो चुकी है। डीपीआर को जल्दी से एमआईसी में भेजो। यहाँ से स्वीकृति के बाद इसे सदन में स्वीकृत करवाना है, उसके बाद टेंडर निकालना है। उल्लेखनीय है कि केडी गेट से इमली गली तक का सर्वे और अन्य पूरा काम हो चुका है और इसकी डीपीआर भी बन चुकी है। नए वर्ष में यह चौड़ीकरण शुरू करने की नगर निगम की योजना है।

Share:

Next Post

इस बार गंभीर डेम में पर्याप्त पानी, नहीं होगा जल संकट

Tue Dec 6 , 2022
पिछले साल से 65 एमसीएफटी कम फिर भी जुलाई तक चल जाएगा काम-वर्तमान में 1940 एमसीएफटी पानी संग्रहित है डेम में उज्जैन। शहर वासियों के लिए अच्छी खबर है कि इस बार उन्हें जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि डेम में अभी भी पर्याप्त पानी संग्रहित है जो जुलाई माह तक चल सकता […]